कोटा. जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र के मोड़क कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग के गेट नम्बर 87 पर अंडर पास बनाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामवसियों ने प्रर्दशन किया. मोड़क स्टेशन में अंडर पास की मांग को लेकर कस्बे के मंगल पांडे चौराहे से नागरिकों का हुजूम रेलवे स्टेशन पहुंचा.
पढ़ेंः कोटाः कालीसिंध नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त
लोगों की मांग है कि कस्बे में अंडरपास को जल्द से जल्द बनाया जाए नहीं तो रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा. घटना की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह मौके पर पहुंचे. एसडीएम और तहसीलदार ने लोगों को समझाया और कहा कि अंडरपास को शीघ्र बनाया जाएगा. वही रेलवे अधिकारियों ने भी लोगों को आशवासन दिया और कहा की अंडरपास को शीघ्र ही बनाया जाएगा. रेलवे के अधिकारियों ने यह भी कहा कि सुबह 8 से शाम 8 बजे तक रेलवे क्रॉसिंग पर एक गार्ड को तैनात किया जाएगा.