कोटा. जिले के रामगंजमंडी इलाके में एक ट्रक के कुचलने से महिला की मौत हो गई. हादसे का पता चलते ही लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी और मुआवजे की मांग को लेकर बीच सड़क पर बैठ गए. सूचना मिलते ही सुकेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. काफी मशक्कत के बाद धरना समाप्त करवाया गया.
सुकेत थाना अधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि घटना रामगंजमंडी सुकेत रोड पर सातलखेड़ी एएसआई कंपनी के धर्म कांटे के सामने हुई है. मृतका की पहचान प्रेम बाई (45) पत्नी हरिशंकर के रूप में हुई है. महिला मजदूर कर वापस घर लौट रही थी. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ और आग लगाने की कोशिश भी की है.
पढ़ें. युवक को ट्रोले ने कुचला, पहिए के नीचे आने से युवक की हुई मौत
उन्होंने बताया कि महिला के परिजन समेत ग्रामीण शव को स्टेट हाईवे 9 बी पर लेकर बैठ गए और मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. करीब 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद समझाइश कर शाम 6:30 बजे परिजनों ने मृतका शव को मौके से उठाया. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रिया के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस फरार चालक और खलासी की तलाश कर रही है.