इटावा (कोटा). कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के केशवपुरा गांव में लगातार पानी भरा रहने और निकासी न होने के कारण बुधवार शाम को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे-70 कोटा श्योपुर मार्ग पर केशवपुरा गांव में सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते यहां गांव में अवैध अतिक्रमण हो रहा है जिसके चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. पानी निकासी के अभाव में गत दिनों आई बाढ़ से गांव खासा प्रभावित हुआ है. हादसे में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और अभी तक गांव से पानी की निकासी नहीं हो पाई है जिससे ग्रामीणों में खासी नाराजगी है. प्रशासन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने केशवपुरा गांव के पास इटावा खातोली मार्ग पर जाम लगा दिया है.
पढ़ें- बूंदी के केशवरायपाटन में बड़ा हादसा, नहर में पलटा पालिका का ट्रैक्टर...दो सफाई कर्मचारियों की मौत
सूचना पर इटावा पुलिस मौके पर पहुंची है और ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. वहीं इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला भी मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है.