इटावा (कोटा). बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के बड़ौद कस्बे में गुरुवार को विद्युत चोरी रोकने गई विजिलेंस टीम पर हमला किया गया है. कमलेश कुमार बंसल सहायक अभियंता ने बताया कि वह तकनीकी स्टाफ की अनिल कुमार मुकेश मीणा के साथ बड़ौद में सिपाहियों के मोहल्ले में रिजवान अली पुत्र जहूर भाई आशिक इकबाल के घर में लगे विद्युत मीटर की जांच कर रहे थे, तभी इन लोगों द्वारा हमला कर विरोध करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- चितौड़गढ़ः 50 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ तकनीकी सहायक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस दौरान फोन कर शाहरुख अली पुत्र राजा भाई और अशरफ उर्फ पिंटू पुत्र हकीम भाई और अन्य लोगों को बुला लिया. वे लोग आते ही स्टाफ के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया. बाद में मेरे से हाथ में सतर्कता बुक, मोबाइल फोन, स्लीपपेड सीट और अन्य सामान छीन कर तोड़ फोड़ दिया. साथ ही सतर्कता बुक को फाड़ दिया.
यह भी पढ़ें- ट्यूशन फीस का 70 फीसदी वही स्कूल ले सकेगा जो ऑनलाइन एजुकेशन करवा रहा हैः गोविंद सिंह डोटासरा
उन्होंने कहा कि वे लोग उनलगों के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद टीम किसी तरह से छूटकर भागे. इसके बाद बड़ौद चौकी पहुंचकर हमले की सूचना दी और बूढ़ादीत थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया गया. इस मौके पर कमलेश कुमार बंसल विजिलेंस टीम सांगोद गोविन्द सिंह चौधरी अधिशाषी अभियंता कोटा व वी.के जैन सहायक अभियंता रामगंजमंडी सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी और कोटा, सांगोद, रामगंजमंडी की टीम मौजूद रही.