कोटा. राजस्थान के कोटा से जुड़े एक कोचिंग संस्थान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ छात्र जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि नमाज पढ़ते कुछ छात्रों को देखकर हिन्दू छात्र विरोध में 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगते हैं. देखते ही देखते बड़ी संख्या में छात्र वहां इकट्ठे होकर नारा लगाने लगते हैं. हालांकि यह वीडियो कहां की है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
नमाज पढ़ते देख लगाने लगे नारे : कोटा के एक कोचिंग संस्थान के प्रबंधन का कहना है कि सभी जगह पर एक जैसी ही ड्रेस और बिल्डिंग बनी हुई है. सभी संस्थानों के प्रबंधन को सूचना देकर इस संबंध में जानकारी मांगी जा रही है. मामले के अनुसार कुछ विद्यार्थी कोचिंग संस्थान में ही नमाज पढ़ रहे थे. इस दौरान अन्य छात्रों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाना शुरू कर दिया.
मामले में की जाएगी जांच : निजी कोचिंग संस्थान की कोरल पार्क स्थित बिल्डिंग के प्रिंसिपल डॉ. विपिन योगी का कहना है कि बीते दिनों वो यहां पर नहीं थे. अगर इस तरह की कोई घटना उनकी बिल्डिंग में हुई है, तो गलत है. इस तरह की घटनाओं को पूरी तरह से बंद करवाया जाएगा. हमारे कुछ स्टाफ का कहना है कि कुछ साल पहले इस तरह का एक मामला सामने आया था, हो सकता है तब का वीडियो वायरल हो रहा हो. हमारे सीसीटीवी फुटेज में बीते कुछ दिनों में यह वीडियो नजर नहीं आ रहा है. इस संबंध में पूरे मामले की पड़ताल की जाएगी. कोटा सिटी पुलिस का कहना है कि उन्हें भी मामले के संबंध में जानकारी नहीं है. ऐसा कोई वीडियो वायरल हो रहा है, तो उसके संबंध में पड़ताल की जाएगी.