सांगोद (कोटा). सांगोद में राजकीय काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एक प्रसूता की प्रसव के एक घंटे बाद अचानक मौत हो गई. मामले में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया. एसडीएम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
जानकारी के अनुसार सांगोद काला चबूतरा निवासी रानी पठान (26) को परिजन शुक्रवार सुबह प्रसव के लिए सांगोद अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर रिंकू चौहान ने महिला का प्रसव करवाया. प्रसव के दौरान महिला ने एक बालिका को जन्म दिया. इसके एक घंटे तक प्रसूता वार्ड में सामान्य तौर पर भर्ती भी रही, लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई.
प्रसूता की मौत का बाद यहां मौजूद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. कई अन्य लोग भी अस्पताल में जमा हो गए और हंगामा करने लगे. सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया. एसडीएम अंजना सहरावत भी मौके पर पहुंची और परिजन और चिकित्सकों से चर्चा कर मामले की पूरी जांच करवाने का भरोसा दिलाया.
परिजन असरार अहमद ने बताया कि अस्पताल चिकित्सकों की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई है ऐसे में परिजनों ने दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.