कोटा. जिले के ढिपरी गांव के पास से निकल रही कालीसिंध नदी में एक 45 वर्षीय अधेड़ महिला ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर तुरंत बूढ़ादीत थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसएचओ अमरनाथ जोगी ने कोटा से रेस्क्यू टीम बुलाई.
पढ़ें- उपचुनाव में RLP-BJP के बीच गठबंधन का हुआ औपचारिक एलान, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा
एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार दिनभर रेस्क्यू ऑपरेशन किया, लेकिन टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. अब शुक्रवार सुबह महिला की सर्चिंग को लेकर अभियान चलाया जाएगा. बूढ़ादीत एसएचओ अमरनाथ जोगी ने बताया कि महिला के नदी में कूदने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी महिला की शिनाख्त नही हो पाई है अब कल फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.
वही एसडीआरएफ के हेडकांस्टेबल रमेशचंद ने बताया कि नदी में पानी अधिक है और बीच-बीच में चट्टानें होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. शुक्रवार सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेंगे. उम्मीद जताते हुए कहा कि कल महिला का शव मिलने की पूरी उम्मीद है.