कोटा. शहर के महावीर नगर थाना इलाके के महावीर नगर द्वितीय मकान नंबर 1030 पर गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया. बदमाशों ने लोहे की रॉड से विद्युत मीटर खिड़कियों के शीशे वह दरवाजे पर वार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.
वहीं, पूरी घटना मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसी के साथ ही मकान मालकिन घटना का विरोध करने बाहर पहुंची तो हमलावर वहां से भाग निकले. यहीं नहीं बदमाश जब मकान पर हमला कर रहे थे. तब एक दूध वाले ने हमलावरों को रोका तो हमलावर उसे भी धमकाते हुए फरार हो गए.
पढ़ें: राजस्थान : महिला को जबरदस्ती उठा ले गए...बंधक बनाकर 12 दिनों तक किया दुष्कर्म
इस घटना से पीड़ित मकान मालिक मनोज सपरिवार रात भर भयभीत रहे. साथ ही मनोज की मां गीता गोस्वामी ने बताया कि किसी का उनसे कोई पुराना विवाद नहीं है, अकारण ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना से उनके मकान में रहने वाले किराएदार छात्र भी घबरा गए वह भी अब मकान खाली कर कर जा रहे हैं. ऐसे में अब पीड़ित परिवार की ओर से महावीर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
इटावा पुलिस ने अवैध खनन मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 ट्रैक्टर जब्त..
थाना क्षेत्र के खरवण गांव के पास चंबल नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायत के बाद इटावा पुलिस ने कार्रवाई की है और 4 ट्रैक्टर और 5 ट्रॉली जब्त की है. साथ ही पुलिस ने इस दौरान 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि इटावा क्षेत्र में अवैध खनन का गोरखधंधा जोरों पर है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: छात्र ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजन गए थे शहर से बाहर
इसके बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एडिशनल एसपी पारस जैन, इटावा डीएसपी शुभकरण खींची, इटावा एसएचओ मुकेश मीणा को निर्देशित किया गया कि अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए सख्ती से कार्रवाई करें.