कोटा. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राज्य की कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया. कैलाश चौधरी ने कांग्रेस विधायकों को खुला सांड बताया. शनिवार को वह मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान कृषि राज्य मंत्री कहा कि कांग्रेस विधायक अपने-अपने इलाकों के मुख्यमंत्री बने हुए हैं. राजस्थान में अशोक गहलोत अपनी सरकार को बचाने में लगे हुए हैं. आमजन को भगवान के भरोसे छोड़ा हुआ है. यहां जंगलराज बन चुका है.
भ्रष्टाचार में डूबी सरकार: मंत्री चौधरी ने कहा कि राजस्थान के सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. प्रतिदिन घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. राजस्थान कांग्रेस की आपसी फूट का मामला नहीं सिमट रहा है. कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि वह जिस तरह से लहसुन खरीद की नहीं की. ठीक उसी तरह अब बाजरे की खरीद नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाजरा एमएसपी पर खरीदने के लिए भारत सरकार को पत्र नहीं भेज रही है. राज्य सरकार का पत्र नहीं आएगा, तब हम आदेश कैसे जारी करेंगे? केंद्रीय राज्य मंत्री ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लहसुन खरीद के लिए भारत सरकार ने राज्य सरकार को पत्र दे दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केवल पॉलिटिक्स करते रहे. वे हर मुद्दे पर केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बता देते हैं.
गहलोत सरकार पेपर लीक सरकार बनी: पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए मंत्री चौधरी ने कहा कि अब राज्य की अशोक गहलोत सरकार पेपर लीक वाली सरकार बन गई है. यहां पर किसी भी प्रकार की परीक्षा होती है, तो पहले ही पेपर आउट हो जाता है. इसमें इनके मंत्री तक शामिल हैं. जिस स्तर पर पेपर लीक हुआ है, वह बिना मिलीभगत के संभव नहीं है. पहले तो इतने पेपर लीक नहीं होते थे. युवा जीवन भर इस तरह की नौकरियों में मेहनत कर पढ़ाई करता है, लेकिन पेपर लीक से उसकी उम्मीद टूट जाती है. पूरे प्रदेश में पेपर लीक मामले पर जगह-जगह आंदोलन हो रहा है. कोटा में भी अनशन पर बैठे हुए युवक राकेश नायक की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली.
विकास में पीछे अपराधों में नंबर 1 बना राजस्थान: कैलाश चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में 2018 तक बीजेपी की सरकार थी. तब ऐसा लगा था कि प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है. अमन-चैन है, लेकिन आज के हालात बदल गए हैं. क्राइम में एक नंबर पर पहुंच गया है. महिलाओं और बहनों से दुष्कर्म और दलितों पर अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर वन पर पहुंच गया है. मंत्री चौधरी ने कहा कि विकास में राजस्थान पिछड़ गया है. जबकि अपराधों के सभी मामलों में नंबर एक पर है.
कोटा दौरे हैं कैलाश चौधरी: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को कोटा जिले के दौरे पर आए हैं. वह सांगोद में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेंगे. यहां पर पूर्व विधायक हीरालाल नागर के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले वह कोटा रेलवे स्टेशन पर निजामुद्दीन मडगांव राजधानी ट्रेन से पहुंचे थे.