इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गैंता रोड आनासर के समीप अनियंत्रित होकर एक लोडिंग वाहन पलट गया, जिसमें सवार करीब 1 दर्जन सवारियां घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल लाया गया. जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार इस लोडिंग वाहन में सवार सभी हरिजन समाज के लोग थे, जो बूढादित के भूनेण गांव से लाखेरी रसोई में भाग लेने जा रहे थे. तभी गैंता रोड पर आनासागर के पास असंतुलित होकर लोडिंग टेंपो के पलट जाने से यह हादसा हो गया. जिसमें दो महिलाएं सहित 10 लोग घायल हुए है,
यह भी पढ़ें: कृषि कानून गतिरोध का 87वां दिन : महाराष्ट्र में सभा की अनुमति नहीं, दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं अन्नदाता
वहीं इस दुर्घटना में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें कोटा रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं एएसआई पतराम ने बताया कि यह लोग भुनेण से रसोई में भाग लेने जा रहे थे तब गैंता रोड पर आनासागर के समीप लोडिंग टेम्पो के पलट जाने से उसमें सवार लोग घायल हुए है, जिनके पर्चा बयान लिए जा रहे है, और इस मामले कि जांच की जा रही है, इसके साथ ही इस घटना में घायल हुए लोगों का इटावा अस्पताल में उपचार जारी है.