कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ( UDH Minister Shanti Dhariwal ) ने कहा कि कोटा दक्षिण में दोनों पार्टियों के बराबर पार्षद जीते हैं. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) का जादू चलेगा और महापौर कांग्रेस का बनाया जाएगा. कोटा में दोनों नगर निगम के 150 वार्डों के पार्षद चुने जा चुके हैं. जिसमें कोटा उत्तर से बहुमत के साथ कांग्रेस अपना महापौर का उम्मीदवार उतार रही है. वहीं, कोटा दक्षिण नगर निगम में दोनों पार्टियों के 36-36 पार्षद चुने गए हैं. साथ ही दोनों पार्टियों के बराबर बागी उम्मीदवार जीते हैं. जिससे कोटा दक्षिण नगर निगम के मेयर को लेकर संशय बना हुआ है. दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें: हाइब्रिड फॉर्मूले की ओर बढ़ रहा जयपुर हेरिटेज नगर निगम के महापौर का मामला
गहलोत का चलेगा जादू
गुरुवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर रहे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम के महापौर के लिए कांग्रेस हाईकमान ने दो नामों की घोषण की है. कांग्रेस के मेयर बनाने के सवाल पर उनका कहना है कि यहां भी प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू चलेगा. नगर निगम कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण में जीतने भी पार्षद चुने गए हैं, वह युवा और शिक्षित होने से विकास की गति बढ़ेगी. इससे शहर का विकास होगा. यूडीएच मंत्री ने बताया कि हर वार्डो में तीन करोड़ से लेकर दस करोड़ रुपये तक के विकास कार्यों की घोषणा पूर्व में कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पटाखे बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
10 नवंबर को चुना जाएगा महापौर
कोटा में दोनों नगर निगम पार्षदों के चुनाव के बाद महापौर का दस नवंबर को पार्षदों द्वारा चुना जाना है. इसको दोनों ही पार्टियों ने पूरी तैयारियां कर रखी है.