कोटा. जिले में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. ऐसे में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर आक्रामक हो रही है. साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस के कार्यों को लेकर एक ब्लैक पेपर भी जारी किया है. रविवार को इसी का जवाब देने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मीडिया से बातचीत की.
जिसमें मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि, सबसे पहला आरोप बीजेपी के नेता लगाते हैं कि कांग्रेस चुनाव को टालना चाह रही थी. जबकि, हमें राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ही फोन कर चुनाव टालने का आग्रह किया था. इसके बाद ही हमने कोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका दायर की थी. हालांकि न्यायालय ने ये बात नहीं मानी. धारीवाल ने ये भी दावा कर दिया कि अगर गुलाब चंद कटारिया इस बात से मना कर दें, तो वे राजनीति छोड़ देंगे.
इसके अलावा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के अधिकारियों पर लगाए गए भ्रष्टाचार का आरोपों को भी बेबुनियाद ठहराया है. इसपर उन्होंने कहा कि, उनके कार्यकाल में हुए कार्यों की जांच बीजेपी के नेता किसी भी अधिकारी से करवा सकते हैं. साथ ही जिस कंपनी की बात बीजेपी नेता राठौड़ कर रहे हैं, उसने भाजपा शासन में भी कोटा में काम किया है.
जनता की सहूलियत के लिए छोटे किए वार्ड..
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि, उन्होंने जनता की राय के बाद ही वार्डों की संख्या को बढ़ाया है. क्योंकि पहले आम जनता कहती थी कि उन्हें छोटी-छोटी समस्याओं के लिए पार्षद के पास जाना पड़ता है. लेकिन, पार्षद मिलता ही नहीं है. हमेशा दूसरी कॉलोनी या अन्य कार्य में व्यस्त होने के बात करते हैं. इसलिए छोटे वार्ड बनाए गए हैं, ताकि स्थानीय लोग नजदीक में ही रहने वाले अपने पार्षद के पास जाकर समस्याओं को सुलझा सकें.
ये भी पढ़ेंः अंत की अनोखी परंपरा : पहलवानों ने पैरों से रौंदकर 'रावण' का अहंकार किया खत्म, जानें पूरी कहानी
कोटा शहर की बिजली व्यवस्था को संभाल रही कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड पर धारीवाल ने कहा कि, भाजपा के शासन में इस कंपनी को लाया गया था. हमने जनता से वादा किया था कि, केईडीएल को कोटा से रवाना करेंगे. इस मुद्दे पर हम आज भी कायम हैं और वादा खिलाफी जनता से नहीं करेंगे. इस केईडीएल मीटर में रेटिंग नहीं आने पर भी लोगों से बिल वसूल रही है. इसके खिलाफ उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसकी जांच भी पुलिस ने कर दी है. साथ ही कुछ दिनों में चालान पेश हो जाएगा. इस चालान के बाद कोर्ट से आर्डर लेकर ही इस कंपनी को कोटा से रवाना करेंगे. क्योंकि, बीजेपी ने बिजली कंपनी केईडीएल के साथ 20 साल का एग्रीमेंट किया था.
शांति धारीवाल का राजेंद्र राठौड़ पर तंज, चूरू में तो बीजेपी को नहीं जीता पाए, कोटा में नगर निगम चुनाव जिताने आए
स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कह दिया कि भारतीय जनता पार्टी के कोटा नेतृत्व के पास नेता ही नहीं है. ऐसे में निगम के छोटे चुनाव में भी संचालन में प्रचार के लिए जयपुर से नेता बुला रहे हैं. वहीं यह सभी नेता एक ही गुट का सपोर्ट कर रहे हैं और गुटबाजी को बढ़ावा भी दे रहे हैं.
नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सरकार के खिलाफ जारी किए ब्लैक पेपर का जवाब देते हुए आज स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कह दिया कि भारतीय जनता पार्टी के कोटा नेतृत्व के पास नेता ही नहीं है. ऐसे में निगम के छोटे चुनाव में भी संचालन में प्रचार के लिए जयपुर से नेता बुला रहे हैं. वहीं यह सभी नेता एक ही गुट का सपोर्ट कर रहे हैं और गुटबाजी को बढ़ावा भी दे रहे हैं. साथ ही धारीवाल ने राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए टिप्पणी की और कहा कि राजेंद्र राठौड़ चूरू में तो नगरपालिका का चुनाव नहीं जीता पाए और कोटा में नगर निगम के चुनाव को जिताने के लिए समन्वयक बन कर आए हुए हैं.
जिनके चेहरे का लेवे ब्लैक पेपर जारी कर रहे
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने काला पेपर जारी करने वाली भाजपा के नेताओं पर ही चेहरे काले होने का आरोप लगा दिया. धारीवाल ने कहा कि जिन नेताओं के चेहरे काले हैं. वही काला पेपर बांटते फिर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 1994 के बाद कांग्रेस का एक बार बोर्ड नगर निगम में बना है. जिसमें घोटाले या भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं आया है. जबकि भाजपा के शासन में हुए भ्रष्टाचार की हर बार चर्चा रही है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व कोटा शहर में हो रहे विकास कार्यों से चल रहा है. जबकि इन के शासन में कोटा सांड सिटी और कचरा पात्र बन गया था. कोटा शहर का सत्यानाश भाजपा के शासन में ही हुआ है.
कांग्रेस ने एक भी आदमी को नहीं, निकाला टिकट बांटने में गलती भी हो जाती है
शांति धारीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गुटों में बंटी हुई है, भाजपा ने 23 लोगों को चुनाव लड़ने पर पार्टी से निकाल दिया गया है. इसमें भी धारीवाल नेताजी करते हुए कहा कि छोटे बछड़ों को पार्टी से निकाल दिया है, जबकि बड़े सांड अभी भी खुलेगी बगावत करते घूम रहे हैं. जबकि हमने एक भी व्यक्ति को नहीं निकाला है, जो हमारे प्रत्याशियों के सामने खड़े हैं, वे भी हमारे ही है, क्योंकि टिकट बांटने में भी हमसे गलती हो जाती है.