सांगोद (कोटा). शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम उड़ान-2020 का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्राओं ने राजस्थानी और हिंदी गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वीरांगना मधुबाला मीणा थीं, जबकि अध्यक्षता दीगोद सरपंच प्रियंका मीणा ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि वीरांगना मधुबाला मीणा ने महाविद्यालय का नाम शहीद हेमराज मीणा के नाम से करने पर सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए छात्राओं को उच्च शिक्षा लेकर अपने और अपने परिवार का नाम रोशन करने पर जोर दिया.
महाविद्यालय में पढ़ाई कर हाल ही में सरपंच बनीं प्रियंका मीणा ने कहा, कि शहिद हेमराज मीणा और मुकुट बिहारी मीणा ने देश का ही नहीं बल्कि हाड़ौती का भी नाम रोशन किया है. जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया, साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों को समाज और देश सेवा में आगे आने की सीख दी और कहा, कि महाविद्यालय ही आगे बढ़ने की पहली सीढ़ी है, जहां से पढ़ाई कर विद्यार्थी अपना भविष्य तय कर सकते हैं.
पढ़ें- प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी, बाड़मेर का तापमान पहुंचा 30 डिग्री तक
छात्र अध्यक्ष भवानीशंकर रेगर ने बताया, कि महाविद्यालय का नामकरण शहीद हेमराज मीणा के नाम से किए जाने के उपलक्ष्य में छात्रसंघ परिवार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम उड़ान-2020 का आयोजन किया गया है, जिसमें विद्यार्थियो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. छात्रसंघ पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.