सांगोद (कोटा). काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले प्रत्येक मरीज और उनके साथ आने वाले को अस्पताल में दाखिल होने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा. इसके लिए अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर सैेनिटाइजर मशीन लगाई गई है. इस मशीन को सांगोद के ही दो युवकों ने मिलकर बनाया है और रविवार को उसे अस्पताल को निशुल्क उपलब्ध करवाया.
बता दें कि सांगोद के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में इन दिनों बड़ी संख्या में मरीज उपचार करवाने आ रहे है. ऐसे में मरीजों में कोरोना संक्रमण रोकने, अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सकों की संक्रमण फैलने की आशंका को दूर करने के लिए सांगोद के ही दो युवकों ने सैेनिटाइजर मशीन बनवाकर इसे अस्पताल को दिया है. रविवार को अस्पताल प्रभारी डॉ. रामचन्द्र पारेता की मौजूदगी में युवकों ने मशीन को अस्पताल प्रशासन को सौंपा.
ये पढ़ेंः कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए कोटा की महिलाओं ने गुनगुनाया गाना
यह मशीन को सांगोद के ही मुदस्सिर मिर्जा और परवेज ने तैयार किया है. यहां वैल्डिंग की दुकान लगाने वाले परवेज ने दुकान पर काम आने वाले साधारण सामानों की मदद से मशीन को तैयार किया. लोहे के एंगलों को जोड़कर उसमें फव्वारों को सेट किया गया. इन्हें कूलर की दो मोटर से जोड़कर स्प्रे मशीन में तब्दील किया. प्लास्टिक की बड़ी टंकी में दवा डालकर कूलर की मोटरों की मदद से मरीजों पर स्प्रे किया जाएगा.
अस्पताल प्रभारी रामचंद्र पारेता ने बताया कि परवेज नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने राजकीय काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक सैेनिटाइजर मशीन भेंट की है. अस्पताल प्रशासन की और ऐसे सराहनीय कार्य करने के लिए उनका धन्यवाद किया.साथ ही कोरोना जैसी घातक बीमारी से निपटने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओ से आगे आने के साथ साथ सहयोग बनाने की अपील भी की.