पीपल्दा (कोटा). जिले के दीगोद उपखंड क्षेत्र के निमोदा हरिजी गांव के पास गुरुवार को चंबल नदी में मछली पकड़ने आये कोटा के दो युवक जल स्तर बढ़ने से नदी के बीच टापू पर फंस गए. दोनों युवकों का नाम सलमान और अनीस है. जिनके शुक्रवार को नदी के टापू पर फंसने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम जबर सिंह ने कोटा से एसडीआरएफ की टीम बुलाकर दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकलवाया. जिसके बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.
बता दें, कि गुरुवार को कोटा से मछली पकड़ने आये युवक नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से बीच नदी में स्थित टापू पर फंस गए थे. जिसके बाद शुक्रवार को उनके फंसे होने की सूचना मिली और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उक्त युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला.
ये पढ़ें: मोदी 2.0 सरकार पर भीलवाड़ा की जनता की राय
एसडीएम जबर सिंह ने बताया कि उन्हें युवकों के नदी के टापू पर फंसे होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मोके पर पहुंचकर कोटा से एसडीआरएफ की टीम बुलाई और दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.