ETV Bharat / state

तेल फैक्ट्री में जहरीली गैस के चलते 2 मजदूरों की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती - Rajasthan Hindi News

कोटा में जहरीली गैस के चलते 2 मजदूरों की मौत हो गई. रानपुर थानाधिकारी बलबीर के अनुसार, सोयाबीन तेल के प्लांट में काम करने के लिए कुछ मजदूर पहुंचे थे. इन मजदूरों से तेल निकलने के बाद बचने वाले चिप चिपे और कीचड़ नुमा पदार्थ की सफाई के लिए लगाया था.

poisonous gas in Shiv Edibles factory
poisonous gas in Shiv Edibles factory
author img

By

Published : May 16, 2023, 12:09 PM IST

कोटा. रानपुर में स्थित शिव एडिबल फैक्ट्री में जहरीली गैस के चलते 2 मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है. साथ ही 3 मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है. जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल जा रहा है. हादसा सोमवार को हुआ था. जिसके बाद दोनों मृतकों के शव शाम को मोर्चरी में रखवा दिए थे. आज दोनों के शव का पोस्टमार्टम हुआ है. दूसरी तरफ इस पूरे मामले में पुलिस ने शिव एडिबल फैक्ट्री मालिक और प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

रानपुर थानाधिकारी बलबीर के अनुसार सोयाबीन तेल के प्लांट में काम करने के लिए कुछ मजदूर पहुंचे थे. इन मजदूरों से तेल निकलने के बाद बचने वाले चिप चिपे और कीचड़ नुमा पदार्थ की सफाई के लिए लगाया था. इसको लेकर इन्हें टैंक में उतारा गया था, लेकिन टैंक में इस चिपचिपा और कीचड़ नुमा पदार्थ में गर्मी के चलते गैस बन गई. इस जहरीली गैस से मजदूरों को अचानक आंखों में जलन और सांस की तकलीफ होना शुरू हुई. जब तक मजदूरों को बाहर निकाला जाता, एकाएक उनमें से पांच बेहोश होकर नीचे गिर गए. जिनमें से दो कि मौका स्थल पर ही मौत हो गई. बाद में 3 को आनन-फानन में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन और मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.

पढ़ें : मैरिज गार्डन के सीवरेज चैंबर की सफाई करने उतरे 3 युवकों की मौत, जहरीली गैस फैलते ही निकला दम

एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि मृतक में रानपुर निवासी रामरतन भील और बारां जिले के गजनपुरा और हाल रीको एरिया निवासी लोकेश है. दोनों मृत युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं. जबकि गंभीर घायल अवस्था में जितेंद्र एरवाल है. जिसका उपचार आईसीयू में चल रहा है. वहीं, दूसरा मरीज गुलशन है, जिसका भी उपचार आईसीयू में ही निजी अस्पताल में चल रहा है. इसके जांघ की हड्डी टूट गई है जिसका ऑपरेशन भी होगा.

कोटा. रानपुर में स्थित शिव एडिबल फैक्ट्री में जहरीली गैस के चलते 2 मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है. साथ ही 3 मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है. जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल जा रहा है. हादसा सोमवार को हुआ था. जिसके बाद दोनों मृतकों के शव शाम को मोर्चरी में रखवा दिए थे. आज दोनों के शव का पोस्टमार्टम हुआ है. दूसरी तरफ इस पूरे मामले में पुलिस ने शिव एडिबल फैक्ट्री मालिक और प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

रानपुर थानाधिकारी बलबीर के अनुसार सोयाबीन तेल के प्लांट में काम करने के लिए कुछ मजदूर पहुंचे थे. इन मजदूरों से तेल निकलने के बाद बचने वाले चिप चिपे और कीचड़ नुमा पदार्थ की सफाई के लिए लगाया था. इसको लेकर इन्हें टैंक में उतारा गया था, लेकिन टैंक में इस चिपचिपा और कीचड़ नुमा पदार्थ में गर्मी के चलते गैस बन गई. इस जहरीली गैस से मजदूरों को अचानक आंखों में जलन और सांस की तकलीफ होना शुरू हुई. जब तक मजदूरों को बाहर निकाला जाता, एकाएक उनमें से पांच बेहोश होकर नीचे गिर गए. जिनमें से दो कि मौका स्थल पर ही मौत हो गई. बाद में 3 को आनन-फानन में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन और मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.

पढ़ें : मैरिज गार्डन के सीवरेज चैंबर की सफाई करने उतरे 3 युवकों की मौत, जहरीली गैस फैलते ही निकला दम

एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि मृतक में रानपुर निवासी रामरतन भील और बारां जिले के गजनपुरा और हाल रीको एरिया निवासी लोकेश है. दोनों मृत युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं. जबकि गंभीर घायल अवस्था में जितेंद्र एरवाल है. जिसका उपचार आईसीयू में चल रहा है. वहीं, दूसरा मरीज गुलशन है, जिसका भी उपचार आईसीयू में ही निजी अस्पताल में चल रहा है. इसके जांघ की हड्डी टूट गई है जिसका ऑपरेशन भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.