ETV Bharat / state

सामान्य विवाद में दंपती ने की एक महिला की हत्या, मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 7:22 PM IST

बारां के अंता में दो महिलाओं के बीच सामान्य विवाद में एक की हत्या हो गई. एक दंपती पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

two woman fight over petty issue in Baran, one killed in the dispute
सामान्य विवाद में दंपती ने की एक महिला की हत्या, मामला दर्ज
सामान्य विवाद में एक महिला की हत्या, दंपती पर हत्या का मामला दर्ज

अंता (बारां). जिले के अंता थाना इलाके में गोविंदपुरा गांव में एक दंपती ने पड़ोसी महिला की हत्या कर दी. मृतक महिला किसी के खेत में मजदूरी का काम करती थी. वह झोपड़ी बनाकर गांव में ही रह रही थी. एक सामान्य मामले में दो महिलाओं के बीच हुए विवाद में इस महिला की हत्या कर दी गई.

पुलिस के अनुसार मृतक के पति मुमताज की रिपोर्ट पर दंपती के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों की तलाश के लिए टीम में गठित कर दी हैं. अंता थाने के एसएचओ राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार रात को दो पड़ोसी महिलाएं गौरा और मनीषा के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में दोनों आपस में झगड़ रही थीं. इसी दौरान मनीषा का पति इंद्रराज सहरिया भी आ गया. उसने अपने हाथ में लिए हुए डंडे से गौरा के पेट पर वार कर दिया.इसके चलते वह नीचे गिर गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई.

पढ़ें: Alwar Sunita Murder Case : एक साल बाद भी नहीं सुलझी मर्डर मिस्ट्री, सरिस्का के जंगलों में मिला था क्षत-विक्षत शव

जिसके बाद बारां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात को उसने दम तोड़ दिया. सीआई गुर्जर के अनुसार मृतका के शरीर पर ज्यादा कोई चोट नहीं है, लेकिन शरीर के अंदरूनी भाग में ज्यादा चोट लगने के चलते ही उसकी मौत हुई है. मृतका गौरा पत्नी मुमताज किशनगंज थाना इलाके के खण्डेला खेड़ी की निवासी है. जबकि हत्यारे दंपती इंद्रराज और मनीषा सहरिया केलवाड़ा के ऊनी घट्टी निवासी हैं. दोनों गोविंदपुरा में अलग-अलग खेत मालिकों के यहां हाली (खेत मजदूर) का काम करते थे. गोविंदपुरा में ही एक जगह पर झोपड़ी बनाकर आमने-सामने रहते थे.

सामान्य विवाद में एक महिला की हत्या, दंपती पर हत्या का मामला दर्ज

अंता (बारां). जिले के अंता थाना इलाके में गोविंदपुरा गांव में एक दंपती ने पड़ोसी महिला की हत्या कर दी. मृतक महिला किसी के खेत में मजदूरी का काम करती थी. वह झोपड़ी बनाकर गांव में ही रह रही थी. एक सामान्य मामले में दो महिलाओं के बीच हुए विवाद में इस महिला की हत्या कर दी गई.

पुलिस के अनुसार मृतक के पति मुमताज की रिपोर्ट पर दंपती के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों की तलाश के लिए टीम में गठित कर दी हैं. अंता थाने के एसएचओ राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार रात को दो पड़ोसी महिलाएं गौरा और मनीषा के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में दोनों आपस में झगड़ रही थीं. इसी दौरान मनीषा का पति इंद्रराज सहरिया भी आ गया. उसने अपने हाथ में लिए हुए डंडे से गौरा के पेट पर वार कर दिया.इसके चलते वह नीचे गिर गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई.

पढ़ें: Alwar Sunita Murder Case : एक साल बाद भी नहीं सुलझी मर्डर मिस्ट्री, सरिस्का के जंगलों में मिला था क्षत-विक्षत शव

जिसके बाद बारां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात को उसने दम तोड़ दिया. सीआई गुर्जर के अनुसार मृतका के शरीर पर ज्यादा कोई चोट नहीं है, लेकिन शरीर के अंदरूनी भाग में ज्यादा चोट लगने के चलते ही उसकी मौत हुई है. मृतका गौरा पत्नी मुमताज किशनगंज थाना इलाके के खण्डेला खेड़ी की निवासी है. जबकि हत्यारे दंपती इंद्रराज और मनीषा सहरिया केलवाड़ा के ऊनी घट्टी निवासी हैं. दोनों गोविंदपुरा में अलग-अलग खेत मालिकों के यहां हाली (खेत मजदूर) का काम करते थे. गोविंदपुरा में ही एक जगह पर झोपड़ी बनाकर आमने-सामने रहते थे.

Last Updated : Aug 12, 2023, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.