अंता (बारां). जिले के अंता थाना इलाके में गोविंदपुरा गांव में एक दंपती ने पड़ोसी महिला की हत्या कर दी. मृतक महिला किसी के खेत में मजदूरी का काम करती थी. वह झोपड़ी बनाकर गांव में ही रह रही थी. एक सामान्य मामले में दो महिलाओं के बीच हुए विवाद में इस महिला की हत्या कर दी गई.
पुलिस के अनुसार मृतक के पति मुमताज की रिपोर्ट पर दंपती के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों की तलाश के लिए टीम में गठित कर दी हैं. अंता थाने के एसएचओ राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार रात को दो पड़ोसी महिलाएं गौरा और मनीषा के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में दोनों आपस में झगड़ रही थीं. इसी दौरान मनीषा का पति इंद्रराज सहरिया भी आ गया. उसने अपने हाथ में लिए हुए डंडे से गौरा के पेट पर वार कर दिया.इसके चलते वह नीचे गिर गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई.
जिसके बाद बारां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात को उसने दम तोड़ दिया. सीआई गुर्जर के अनुसार मृतका के शरीर पर ज्यादा कोई चोट नहीं है, लेकिन शरीर के अंदरूनी भाग में ज्यादा चोट लगने के चलते ही उसकी मौत हुई है. मृतका गौरा पत्नी मुमताज किशनगंज थाना इलाके के खण्डेला खेड़ी की निवासी है. जबकि हत्यारे दंपती इंद्रराज और मनीषा सहरिया केलवाड़ा के ऊनी घट्टी निवासी हैं. दोनों गोविंदपुरा में अलग-अलग खेत मालिकों के यहां हाली (खेत मजदूर) का काम करते थे. गोविंदपुरा में ही एक जगह पर झोपड़ी बनाकर आमने-सामने रहते थे.