सांगोद (कोटा). जिले में कोरोना के ग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही है. चिकित्सा विभाग के अनुसार सोमवार को आई रिपोर्ट में दो कोरोना संंक्रमित नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 47 हो गई.
प्राप्त जानकारी में सांगोद थाने से एक पुलिस व एक आरएसी का जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों व परिजनों की मंगलवार को देवलीमांजी थाने में जांच करवाई जाएगी. जानकारी के अनुसार रविवार को तहसील कार्यालय के तीन कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार को तहसील कार्यालय तो खुला था, लेकिन वहां पर काम से आने वाले लोगों की संख्या काफी कम थी.
हालांकि रविवार को पूरे कार्यालय को सैनिटाइज करवाया गया था, लेकिन सोमवार सुबह कार्यालय पहुंचे कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने के डर से काफी देर तक कार्यालय में जाने से कतराते रहे. जिसके बाद तहसीलदार नईमुद्दीन और नायब तहसीलदार बजरंग सिंह भी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद तीनों कर्मचारियों के संपर्क में आए हुए कार्यालय के अन्य कर्मचारियों को जांच के लिए सूचिबद्ध किया.
पढ़ें: जयपुर: जगतपुरा आरटीओ ऑफिस में ट्रायल के नाम पर की जा रही महज खानापूर्ति
सांगोद ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर व्यास ने बताया कि सांगोद व कनवास तहसील क्षेत्र में अब तक एक हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें कोरोना संक्रमण के अब तक 47 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 8 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, उन्होंने अन्य लोगों से भी कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है.
राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 53 हजार के पार...
राजस्थान में सोमवार सुबह 598 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 53,095 पर पहुंच गई. इसके साथ ही 12 घंटों में 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.