कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके के प्रतापनगर स्पेशल में चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें लाखों रुपए के सोने (Theft in House before Marriage Ceremony) व चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं. यह जेवरात लड़के की शादी के लिए परिजनों ने रखे थे. इसमें चोर करीब 25 तोला सोना व 1 किलो चांदी सहित 25000 रुपए चुरा ले गए हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन मामले का खुलासा नहीं कर पाई है.
मामले के अनुसार रेलवे से सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार गुप्ता के बेटे प्रांशु गुप्ता की 20 नवंबर को शादी है. उन्होंने शादी में बहू को देने के लिए सोने व चांदी के जेवरात बाजार से खरीदे थे. जिन्हें घर पर अलमारी में रख दिए थे. इसी क्रम में प्रमोद कुमार गुप्ता 10 नवंबर को बेटे के ननिहाल दादाबाड़ी दोपहर 2 बजे रवाना हो गए थे. उसके बाद वापस 8 बजे लौटे, तब वे चौंक गए. क्योंकि घर के मेन गेट से लेकर कमरों के दरवाजे के ताले भी टूटे हुए थे. साथ ही अलमारी को तोड़ वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे.
पढ़ें. बुजुर्ग का विश्वास जीत बैंक से 6 लाख चुरा ले गया चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस संबंध में दूल्हे प्रांशु गुप्ता का कहना है कि हार, चूड़ियां, कान के झुमके, मंगलसूत्र, नथ, चेन, अंगूठी, रखड़ी, टिकला, कनोती (Theft in House in Kota) शामिल हैं. इसके अलावा चांदी की पायल, बिछिया, सिक्के और एक किलो चांदी चोरी हुई है. पुलिस 10 नवंबर को ही मौके पर आ गई और मुकदमा दर्ज कर लिया. लेकिन इसकी एफआईआर की कॉपी आज उन्हें दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है और लाखों के जेवरात की चोरी होने के बावजूद भी कोई मदद पुलिस नहीं कर रही है.