कोटा. जिले के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में शुक्रवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया कोटा पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच मुख्यमंत्री की बनाई कमेटी करेगी.
इस कमेटी में SMS अस्पताल जयपुर के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अमरजीत मेहता, SMS अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग के प्रोफेसर डॉ. रामबाबू और चिकित्सा शिक्षा विभाग के ओएसडी सुनील भटनागर शामिल है. चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने कहा कि जे के लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत का मामला सामने आया था. इस मामले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंभीरता से लेकर एक कमेटी गठित की है.
उन्होंने निर्देश दिए है कि मामले की पूरी जांच की जाए. सीएम के निर्देशों पर मैं खुद यहां पर आया हूं और डॉक्टरों से बातचीत की जाएगी. एक इंक्वायरी कमेटी भी बनाई गई है. जिसमें सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर के चिकित्सकों की टीम भी आ रही है. गालरिया ने बताया कि जो भी कारण है उनके बारे में जानकारी ली जा रही है.
वैभव गालरिया ने कहा कि कोटा के जे के लोन अस्पताल में मौत के क्या कारण है, इसकी जानकारी के लिए हम कोटा आए हैं. यहां क्यों न्यू नेटल की डेथ हो रही है. उसमें उपकरण, क्लीनिक, हाइजीन के इश्यू भी हो सकते हैं. नर्सिंग केयर में कमी तो नहीं रह गई है. सब इंक्वायरी कर रहे है. पिछला बैकग्राउंड क्या रहा है और आगे इसमें किस तरह से सुधार किया जाना चाहिए उसकी पूरी जांच करेंगे.