कोटा. जिले के रामपुरा कोतवाली थाना इलाके के लाडपुरा में परिजनों के मोबाइल छीनने पर जहर खा लिया. जिसके बाद किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन तत्काल उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए. जहां इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
रामपुरा थाना पुलिस ने बताया कि लाडपुरा निवासी जबिता (16) पुत्री जाकिर हुसैन ने देर रात घर में रखे अज्ञात विषाक्त का सेवन कर लिया. रामपुरा कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि किशोरी मोबाइल पर कुछ कर रही थी. इस पर परिजनों ने उसका मोबाइल छीन लिया. जिसके बाद किशोरी ने यह कदम उठाया.
घटना की जानकारी पर रामपुरा थाना पुलिस ने मृतका के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़ेंः जोधपुर में 11 लोगों की मौत का मामला, एकमात्र जिंदा बचे सदस्य ने किए चौंकाने वाले खुलासे
उधर, मृतका के परिजनों का कहना है कि शनिवार रात को बच्ची से मोबाइल की बात हुई थी. जिसपर उसका मोबाइल ले लिया गया था. फिर वह कमरे में चली गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी. इस पर जब वहां जाकर देखा तो उसने फिनाइल पी लिया. फिलहाल, रामपुरा थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह का मामला है.