ETV Bharat / state

कोटा: बोर्ड की परीक्षा ले रही टीचर मिली कोरोना पॉजिटिव, CMHO Office आने से मची दहशत - CMHO Office

कोटा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं, वहीं मंगलवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिनको मिलाकर जिले में कुल 669 केस सामने आ चुके हैं.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, kota news
बोर्ड की परीक्षा ले रही टीचर मिली कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 1:46 AM IST

कोटा. शहर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार कोरोना के पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं. वहीं पूरे दिनभर में मंगलवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिन्हें मिलाकर अब तक जिले में 669 केस सामने आ चुके हैं. वहीं बोर्ड परीक्षा सेंटर पर परीक्षा ले रहे स्कूल टीचर और शिक्षक पॉजिटिव मिले थे.

इसके बाद उस सेंटर के शिक्षकों की जांच करवाई गई थी. जिसमें एक और टीचर कोरोना पॉजिटिव मिली, वहीं महिला शिक्षक 33 वर्षीय केशवपुरा निवासी हैं. वहीं महिला शिक्षक मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आयी थी. उसके पॉजिटिव आने की सूचना मिलने के बाद पूरे सीएमएचओ ऑफिस में हड़कंप मच गया है.

ऐसे में उसके संपर्क में आने वाले लोगों की लाइन लिस्टिंग तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें भी अब क्वारंटाइन किया जा सके. जानकारी के मुताबिक महिला शिक्षक अन्य चार पुरुष शिक्षकों के साथ सीएमएचओ ऑफिस 5 बजे के करीब पहुंची थी. इन सभी ने बताया कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें: कोटा: कोरोना काल में लिखी कविताओं के काव्य संग्रह का किया गया विमोचन

इसके बाद चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने इन को एक पत्र भी बना दिया कि यह लोग नेगेटिव आए हैं, तो यह कार्य पर जा सकते हैं. लेकिन जिस समय यह महिला सीएमएचओ ऑफिस में ही थी, वहीं सीएमएचओ ऑफिस से ही महिला को फोन किया जाता है, तब उसने जानकारी दी कि वह तो खुद सीएमएचओ ऑफिस में ही है.

इसके बाद पूरे ऑफिस में हड़कंप मच गया. वहीं महिला शिक्षा स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर के साथ कई चिकित्सक और स्टाफ के पास गई थी. वहीं चार अन्य शिक्षक जो उसके साथ कार में आए थे, वे भी पूरे सीएमएचओ ऑफिस में ही घूम रहे थे. इसके अलावा शहर के कंसुआ इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय महिला देर रात को पॉजिटिव घोषित की गई है.

कोटा. शहर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार कोरोना के पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं. वहीं पूरे दिनभर में मंगलवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिन्हें मिलाकर अब तक जिले में 669 केस सामने आ चुके हैं. वहीं बोर्ड परीक्षा सेंटर पर परीक्षा ले रहे स्कूल टीचर और शिक्षक पॉजिटिव मिले थे.

इसके बाद उस सेंटर के शिक्षकों की जांच करवाई गई थी. जिसमें एक और टीचर कोरोना पॉजिटिव मिली, वहीं महिला शिक्षक 33 वर्षीय केशवपुरा निवासी हैं. वहीं महिला शिक्षक मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आयी थी. उसके पॉजिटिव आने की सूचना मिलने के बाद पूरे सीएमएचओ ऑफिस में हड़कंप मच गया है.

ऐसे में उसके संपर्क में आने वाले लोगों की लाइन लिस्टिंग तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें भी अब क्वारंटाइन किया जा सके. जानकारी के मुताबिक महिला शिक्षक अन्य चार पुरुष शिक्षकों के साथ सीएमएचओ ऑफिस 5 बजे के करीब पहुंची थी. इन सभी ने बताया कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें: कोटा: कोरोना काल में लिखी कविताओं के काव्य संग्रह का किया गया विमोचन

इसके बाद चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने इन को एक पत्र भी बना दिया कि यह लोग नेगेटिव आए हैं, तो यह कार्य पर जा सकते हैं. लेकिन जिस समय यह महिला सीएमएचओ ऑफिस में ही थी, वहीं सीएमएचओ ऑफिस से ही महिला को फोन किया जाता है, तब उसने जानकारी दी कि वह तो खुद सीएमएचओ ऑफिस में ही है.

इसके बाद पूरे ऑफिस में हड़कंप मच गया. वहीं महिला शिक्षा स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर के साथ कई चिकित्सक और स्टाफ के पास गई थी. वहीं चार अन्य शिक्षक जो उसके साथ कार में आए थे, वे भी पूरे सीएमएचओ ऑफिस में ही घूम रहे थे. इसके अलावा शहर के कंसुआ इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय महिला देर रात को पॉजिटिव घोषित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.