कोटा. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ ले ली है, लेकिन अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है. इसी बीच हर एरिया से अपने-अपने क्षेत्र के विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की जा रही है. हाड़ौती में भी इस तरह की मांग लगातार आ रही है. इसके तहत कहीं सरपंच प्रतिनिधिमंडल विधायकों को मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं, तो कहीं हवन कर विधायक को मंत्री बनाने की मांग की जा रही है.
संदीप शर्मा को प्रतिनिधित्व देने की मांग: ब्राह्मण कल्याण परिषद के अनिल तिवारी का कहना है कि ब्राह्मण समाज ने बुधवार को कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा को मंत्री बनाने की मांग को लेकर दाधीच छात्रावास में हवन किया है. ब्राह्मण संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया है कि लगातार तीन बार से कोटा दक्षिण से जीत रहे विधायक संदीप शर्मा को प्रथम सूची में ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. यज्ञ में 1100 आहुति देकर राजस्थान सरकार व प्रजा के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की. तिवारी का कहना है कि ललित किशोर चतुर्वेदी के बाद भाजपा शासन में किसी भी कोटा विधायक को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला है.
पढ़ें: मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र, मेवाड़ को मिलेगा पूरा प्रतिनिधित्व: सीपी जोशी
महिला सरपंचों ने जयपुर में की चंद्रशेखर से मुलाकात: बारां जिले के किशनगंज से चुनाव जीते ललित मीणा को मंत्री बनाने के लिए महिला सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाकर भाजपा के शीर्ष नेताओं और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मिला. इनमें महोदरा सरपंच प्रीति गोस्वामी, नाटई सरपंच रेखा हलदार, सेमली फाटक की अज्जूदी बाई सहित कई महिलाएं शामिल थी. इन सभी ने मांग की है कि बारां जिले के किशनगंज से राजस्थान सरकार में मंत्री बनने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में इस बार भारतीय जनता पार्टी के बारां जिले में सबसे ज्यादा वोटो से जीते विधायक ललित मीणा को मंत्रिमंडल में जगह दी जाए.
पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा फिर जा रहे हैं दिल्ली, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कर सुगबुगाहट तेज
हाड़ौती से भाजपा के 11 विधायक चुनकर पहुंचे विधानसभा: हाड़ौती से 11 भाजपा विधायक चुनकर विधानसभा में पहुंचे हैं. इनमें कोटा जिले से चार हैं. सांगोद से हीरालाल नागर, रामगंजमंडी से मदन दिलावर, कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा और लाडपुरा से कल्पना देवी शामिल है. इनमें बारां जिले से चार विधायक हैं. जिनमें किशनगंज से ललित मीणा, छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी, अंता से कंवरलाल मीणा और बारां से राधेश्याम बैरवा शामिल है. झालावाड़ जिले के तीन विधायकों में झालरापाटन से वसुंधरा राजे सिंधिया, मनोहर थाना से गोविंद रानीपुरिया और डग से कालूलाल मेघवाल है. बूंदी की तीन सीट पर भाजपा का कोई विधायक नहीं बना है. ऐसे में माना जा रहा है कि हाड़ौती से पहले मंत्रिमंडल में दो मंत्री हो सकते हैं.