इटावा (कोटा). जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की उसके घर में चुन्नी से गला दबाकर हत्या करने के मामले में सुल्तानपुर पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है. हत्या के मुख्य आरोपी मुकुट बिहारी गुर्जर को गिरफ्तार किया है.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के अनुसार मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी थी कि वह खेत पर अपनी फसल देखने गया था और घर पर उसकी दोनों बेटियां थीं. जब वापस आया तो उसकी उसकी छोटी बेटी तो उसके भाई के यहां थी और बड़ी बेटी घर मे बंद थी, जिसके गले में चुन्नी का फंदा बंधा हुआ था. उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पढ़ें- चूरू में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
उक्त मामले में पाया कि मृतका और आरोपी मुकुट दोनों मनरेगा कार्य में मेट का कार्य करते थे और मृतका आरोपी की बाइक पर बैठकर आती जाती थी. जिसके चलते दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे और मृतका 2 माह से गर्भवती थी. जिस पर आरोपी लगातर गर्भ गिराने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन मृतका ने गर्भ नहीं गिराया तो गला दबाकर उसे रास्ते से हटा दिया गया. उक्त मामले में मुख्य आरोपी मुकुट बिहारी गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
कोटा ग्रामीण एसपी के निर्देशन में एएसपी पारस जैन इटावा, डीएसपी शुभकरण खींची, सुल्तानपुर एसएचओ छुट्टनलाल मीणा को शामिल कर टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.