ETV Bharat / state

दवा के ओवरडोज से छात्र की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती...नीट की कर रहा है तैयारी - Rajasthan Hindi news

कोटा में दवा के ओवरडोज से छात्र की तबीयत बिगड़ (NEET Aspirant drug overdose) गई. उसको उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है.

Student Hospitalized after Overdose of Fever Pills
दवा के ओवरडोज से छात्र की बिगड़ी तबीयत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 3:41 PM IST

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में दवा के ओवरडोज से एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को छात्र को बुखार था, जिसके बाद उसने ज्यादा मात्रा में दवा का सेवन कर लिया था.

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि छात्र बिहार के खगड़िया जिले के ब्रोनाई गांव निवासी 23 वर्षीय गुलशन पुत्र विभास राजपूत है. वह कुन्हाड़ी इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. सीआई शर्मा का कहना है कि गुलशन ने बुखार की गोली ज्यादा मात्रा में खाई थी. इसके चलते ही उसकी तबीयत बिगड़ी है. वर्तमान में स्वास्थ्य में सुधार नजर आ रहा है. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. छात्र से बयान लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें. बिहार से कोटा में इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आए छात्र ने की आत्महत्या

टेस्ट सीरीज में कम नंबर से था परेशान : छात्र का दोस्त अमर का कहना है गुलशन बीते 5 सालों से मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा है. उसने बीते 2 साल कोटा में ही एक कोचिंग से पढ़ाई की थी. कोरोना के समय लॉकडाउन में वह अपने गांव चला गया था. इसके बाद दोबारा लौटा है. इस साल वह ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के जरिए नीट यूजी की तैयारी कर रहा है. साथ ही कोचिंग संस्थान में एडमिशन के लिए भी ट्राई कर रहा था. उसने बताया कि ऑनलाइन कोचिंग के जरिए टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने से गुलशन परेशान था.

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में दवा के ओवरडोज से एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को छात्र को बुखार था, जिसके बाद उसने ज्यादा मात्रा में दवा का सेवन कर लिया था.

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि छात्र बिहार के खगड़िया जिले के ब्रोनाई गांव निवासी 23 वर्षीय गुलशन पुत्र विभास राजपूत है. वह कुन्हाड़ी इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. सीआई शर्मा का कहना है कि गुलशन ने बुखार की गोली ज्यादा मात्रा में खाई थी. इसके चलते ही उसकी तबीयत बिगड़ी है. वर्तमान में स्वास्थ्य में सुधार नजर आ रहा है. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. छात्र से बयान लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें. बिहार से कोटा में इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आए छात्र ने की आत्महत्या

टेस्ट सीरीज में कम नंबर से था परेशान : छात्र का दोस्त अमर का कहना है गुलशन बीते 5 सालों से मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा है. उसने बीते 2 साल कोटा में ही एक कोचिंग से पढ़ाई की थी. कोरोना के समय लॉकडाउन में वह अपने गांव चला गया था. इसके बाद दोबारा लौटा है. इस साल वह ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के जरिए नीट यूजी की तैयारी कर रहा है. साथ ही कोचिंग संस्थान में एडमिशन के लिए भी ट्राई कर रहा था. उसने बताया कि ऑनलाइन कोचिंग के जरिए टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने से गुलशन परेशान था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.