कोटा. नए साल पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ईटीवी भारत के जरिए देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी (Om Birla new year wish) है. इसके साथ ही उन्होंने नए साल के संकल्प पर बात करते हुए कहा कि सभी देशवासी सामूहिकता के साथ अपने दायित्व को निभाते हुए प्रदेश और देश को प्रगति के नए आयाम पर लेकर जाएंगे. समाज के वंचित के लिए व्यक्तियों के लिए जीवन को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे.
बिरला ने कहा कि मुझे आशा है कि हमारे देश की 130 करोड़ जनता सामूहिक एकता के साथ अपने दायित्व निभाएंगे, तो अग्रणी राष्ट्रों में देश शामिल होगा. बिरला ने संकल्प लिया है कि 2022 में वे कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र को आदर्श बनाने के लिए काम करेंगे. उनका कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे. इसके लिए विद्यालय समितियों के जरिए उन्होंने काम कराना शुरू कर दिया है.
इसके साथ ही कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की आम जनता को स्वास्थ्य कार्ड 2022 तक उपलब्ध करा दिया जाएगा (OM Birla in Kota). जिसके जरिए उनका हेल्थ का स्तर सुधारा जाएगा. कुपोषण मिटाने के लिए भी सुपोषित मां अभियान को भी जोर शोर से चलाएंगे. जिससे कुपोषित बच्चे पैदा होते हैं. उनकी संख्या कम हो और बच्चों का कुपोषण का स्तर खत्म हो जाए.
यह भी पढ़ें. RLP agitation from Jodhpur: कोरोना खत्म होने पर जोधपुर से करेंगे जन आंदोलन का आगाज: हनुमान बेनीवाल
लोकसभा स्पीकर ने कहा कि विकास ही आदर्श होने का पैमाना नहीं है. मानवीय पहलुओं के आधार पर भी आदर्श बनाया जा सकता है. अच्छा स्वास्थ्य, कुपोषण खत्म, शिक्षा का पर्याप्त प्रसार और संस्कार भी आदर्श होने के पहलू हैं.
ग्राम पंचायत तक सदन संचालन के बने नियम
ओम बिरला ने बतौर लोकसभा स्पीकर नए साल के संकल्प के रूप में कहा कि आजादी के 75 साल पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 2022 का लक्ष्य है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को जनता के प्रति और जवाबदेही बनाएंगे. जनता के प्रति और जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे. देश के सभी लोकतांत्रिक संस्थाएं जनता के प्रति जवाबदेही होगी, उतना ही शासन और प्रशासन की पारदर्शिता लाने का प्रयास करेगी. शासन को जवाबदेही और सदन के माध्यम से उठने वाली मांग को शासन जवाब देगा, इसका अपेक्षित लाभ जनता को मिलेगा.
यह भी पढ़ें. RLP agitation from Jodhpur: कोरोना खत्म होने पर जोधपुर से करेंगे जन आंदोलन का आगाज: हनुमान बेनीवाल
ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व्यापक रूप से चर्चा हो, इसका जो अमृत निकलेगा, उससे जनता का कल्याण होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि निचले सदन में जितनी ज्यादा बैठकर हूं कि उसका फायदा आम जनता तक पहुंच जाएगा. इसके लिए भी नियम बनाने के लिए कमेटी बनाई गई है.
कोटा के लिए संकल्प
रेल और सड़क यातायात में जिले को बनाएंगे सबसे बेहतर स्पीकर ओम बिरला ने कोटा को बेहतर एयर सड़क और रेल मार्ग से कनेक्टिविटी में भी अच्छे पायदान पर पहुंचाने का संकल्प लिया है. उनका कहना है कि इस साल 2022 में कोटा के एयरपोर्ट का भी काम शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से भी कोटा का जुड़ा हुआ हो रहा है.
इससे भी बेहतर सड़क संपर्क बनेगा यहां से चंबल एक्सप्रेस वे और कोटा से नीमच एक नया नेशनल हाईवे भी बनाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि रेल यातायात में मेमू ट्रेन भी यहां से संचालित की जाएगी. साथ ही कोटा जंक्शन और डकनिया स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है. इन दोनों में करीब 270 करोड रुपए का खर्चा होगा.