कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीन दिवसीय कोटा प्रवास पर हैं. इस दौरान ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बीच रविवार को उन्होंने अपने आवास पर अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की. जहां सुबह से लोग समस्याएं लेकर लोकसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे और अपनी समस्याएं बताई. बिरला ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए वे सभी तरीके अपनाए जाएंगे, जिससे लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाई जा सके. उन्होंने कहा कि उनका कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र है. जिसमें वे गांवों में जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उसका समाधान करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि किस तरह से गावों में रोजगार के साधन उपलब्ध हो, किस तरीके से किसान की आमदनी बढ़ाई जा सके, इसके लिए गांवों में जाकर इनको देखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- कोटा के रामगंजमंडी में मंत्री भाया ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां, केंद्र की नीतियों पर उठाए सवाल
लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि जनवरी से कुपोषण को लेकर अभियान चलाया जाएगा. जिसमें एक हजार महिलाओं को चिन्हित कर उनको पर्याप्त भोजन, दवाएं और स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी. जिससे आने वाली पीढ़ी कुपोषित पैदा नहीं हो. उन्होंने कहा कि अगले दो साल के अंदर उन्होंने कोटा-बूंदी को कुपोषण मुक्त करने का संकल्प लिया है.