कोटा. कोटा में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है. मसला आरके पुरम थाना इलाके का है, जिसमें 18 फरवरी को बेटे ने अपने पिता से मारपीट की थी. इसके बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में पिता को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मृतक की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पैरलाइज से पीड़ित थे पिता - मामले के अनुसार 65 वर्षीय राधेश्याम बैरवा आरकेपुरम सी इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे. वो बीते 2 सालों से पैरालाइज से पीड़ित थे और बेड पर ही रहते थे. 18 फरवरी को राधेश्याम अपनी दोहिती की शादी से वापस लौटकर घर पर ही आराम कर रहे थे. इसी दौरान उनका छोटा बेटा अजय नशे की हालत में घर पर आया. कमरा बंद करके उसने पिता के साथ मारपीट की. इस दौरान एक लौटे से बेटे ने पिता के सिर पर हमला किया. धारदार हथियार से कान को काट दिया. गंभीर घायल अवस्था में राधेश्याम को एमबीएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया. आरकेपुरम थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि इस मामले में मृतका की बेटी मीना मेहरा की शिकायत पर उन्होंने बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस हमले के बारे में सीआई अनिल जोशी ने बताया कि राधेश्याम अपने पूरे परिवार के साथ रहता था. इनमें उनकी पत्नी व बड़ा बेटा विक्की एवं उसकी पत्नी और अजय भी घर पर ही रहता था. अजय मेहरा के बारे में बताया गया है कि वह नशा करता है. नशे में उसने पिता के साथ झगड़ा किया था. राधेश्याम चलने फिरने में समर्थ नहीं है, इसलिए बेड पर ही थे और उनके साथ यह घटना कारित हुई है.
पढ़ें- Groom death in Jhalawar: झालावाड़ में करंट से दूल्हे की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा