रामगंजमंडी (कोटा). इन दिनों देश में चल रहे कोरोना वायरस से सभी लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. राज्य और केंद्र सरकार इससे बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास करता नजर आ रहा है. इसके चलते सरकार लगातार सभी देशवासियों से अपील कर रहा है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
ऐसे में रामगंजमंडी प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, कोटा के रामगंजमंडी नगर पालिका की सब्जी मंडी में बुधवार को कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे साफ-तौर पर पता चलता है कि किस तरह से मंडी के व्यापारी और वहां आए किसान सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते नजर आ रहे है.
सब्जियों के भाव में भी आई गिरावट
इस दौरान जब मंडी के व्यापारियों से सब्जियों के भाव जाने गए तो भावों में पहले से गिरावट देखने को मिली. बता दें कि लॉकडाउन से पहले प्याज 20 रुपए किलो था, वहीं अब 10 रुपए किलो बिकने लगा है. वहीं, मंडी में किसानों की सब्जियों की बोली का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 12 से 4 बजे तक रिटेल सब्जी दुकानों के खुलने का समय तय किया गया है. ऐसे में रामगंजमंडी प्रशासन की ओर से जो लापरवाही सामने आ रही है, उसका खामियाजा रामगंजमंडी के लोगों को न भुगतना पड़े.