ETV Bharat / state

कोटा में सड़कों पर दो पक्ष हुए आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल - Clash Between two Parties

कोटा के सांगोद इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. सड़कों पर ही दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से जमकर हमले किए. इसका वीडियो भी सामने आया है. घटना में कई लोग घायल हो गए हैं.

दो पक्ष हुए आमने सामने
दो पक्ष हुए आमने सामने
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 4:32 PM IST

दो पक्ष हुए आमने सामने

कोटा. जिले के सांगोद इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष लहूलुहान होते हुए भी एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. यह लोग लड़ते हुए दुकानों तक भी पहुंच गए. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से जानलेवा हमले के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया है.

सांगोद थाना अधिकारी चंद्रज्योति शर्मा ने बताया कि एक पक्ष विनोद कलां गांव के सरपंच परिवार से जुड़ा हुआ है. वहीं, दूसरा गांव का ही रहने वाला उनका रिश्तेदार है. यह घटना बुधवार दोपहर 12 बजे सांगोद अदालत के गेट के सामने हुई. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. एक पक्ष प्रेम गोचर और दूसरे पक्ष धनराज गोचर के बीच सड़क पर ही विवाद हुआ. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे से हमले किए, जिसमें दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों के चोट लगी है.

पढ़ें. जमीनी विवाद में पुलिसकर्मी ने सास और बहू पर लाठी-डंडों से किया हमला, आरोपी गांव से फरार

थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सांगोद चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया है. दोनों पक्षों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही कानून व्यवस्था को बनाने के लिए एहतियातन विनोद गांव में भी जाप्ता लगाया है.

दो पक्ष हुए आमने सामने

कोटा. जिले के सांगोद इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष लहूलुहान होते हुए भी एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. यह लोग लड़ते हुए दुकानों तक भी पहुंच गए. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से जानलेवा हमले के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया है.

सांगोद थाना अधिकारी चंद्रज्योति शर्मा ने बताया कि एक पक्ष विनोद कलां गांव के सरपंच परिवार से जुड़ा हुआ है. वहीं, दूसरा गांव का ही रहने वाला उनका रिश्तेदार है. यह घटना बुधवार दोपहर 12 बजे सांगोद अदालत के गेट के सामने हुई. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. एक पक्ष प्रेम गोचर और दूसरे पक्ष धनराज गोचर के बीच सड़क पर ही विवाद हुआ. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे से हमले किए, जिसमें दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों के चोट लगी है.

पढ़ें. जमीनी विवाद में पुलिसकर्मी ने सास और बहू पर लाठी-डंडों से किया हमला, आरोपी गांव से फरार

थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सांगोद चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया है. दोनों पक्षों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही कानून व्यवस्था को बनाने के लिए एहतियातन विनोद गांव में भी जाप्ता लगाया है.

Last Updated : Jan 10, 2024, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.