कनवास (कोटा). जिले के राजस्थान हाईकोर्ट में पीएलपीसी के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में एसडीएम राजेश डागा की ओर से ग्राम सावनभादो में अतिक्रमियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें मौके पहुंचे चार जेसीबी मशीनों और चार टैक्ट्रर की मदद से 175 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है.
वहीं, कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार सहित 100 पुलिस के जवान मौजूद रहे. पीएलपीसी के अंतर्गत दर्ज प्ररकण में ग्राम सावनभादो के खसरा नबंर 1897, 1898, 1899, 2014, 2011, 2012 की कुल 79 बीघा भूमि दर्ज थी साथ ही अन्य 96 बीघा चारागाह भूमि पर ग्रामीणों की ओर से कब्जा किया गया था.
बता दें कि ये प्रकरण राजस्थान उच्च न्यायालय में पीएलपीसी के अंतर्गत दर्ज होकर ग्राम पंचायत सावनभादो ने जिला कलेक्टर कोटा को चार सितंबर को पेश किया गया था. जिला कलेक्टर कोटा की ओर से प्रकरण में कार्रवाई करने हेतु तहसीलदार कनवास को सीमाज्ञान हेतु निर्देशित किया गया था. जिसके बाद सीमाज्ञान रिपोर्ट के आधार पर कनवास एसडीएम राजेश डागा ने कार्रवाई करते हुए सावनभादौ में 175 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया.
पढ़ें: भीलवाड़ा: 'दो गज दूरी, मास्क है जरूरी' का पालन करते हुए ही मतदान करवाएंगे संपन्न
एसडीएम ने बताया कि ग्राम सावनभादो में 175 बीघा चारागाह भूमि पर ग्रामीणों की ओर से पिछले 20 सालों से खेती कर अतिक्रमण कर रखा था और मौके पर भी फसल खडी थी. मामला राजस्थान हाईकोर्ट में पीएलपीसी के अंतर्गत दर्ज होने के कारण पुलिस प्रशासन व पंचायत के सहयोग से अतिक्रमण को हटाया गया. जिसके बाद 175 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
वहीं, अतिक्रमण हटाते समय मौके पर सांगोद डीएसपी रामेश्वर परिहार, कनवास तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, कानूनगो मीठालाल मीना, रोहिताश योगी, पटवारी ईमरान, सोनू, अनुप चौधरी उपस्थित रहे. साथ ही ग्राम पंचायत के उपसरपंच महेन्द्र नागर, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद नागर, वार्ड पंच महेश शर्मा उपस्थित रहे.