ETV Bharat / state

कांग्रेस की बैठक के बाद नारों में लगे भाजपा को जीताने के आरोप, कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई

टिकटों के लिए आवेदन लेने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने कोटा आई कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में हाथापाई हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कई नेताओं पर भाजपा को जीताने के आरोप लगाए.

scuffle in Congress workers during meeting in Kota
कांग्रेस की बैठक के बाद नारों में लगे भाजपा को जीताने के आरोप, कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 11:30 PM IST

कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई

कोटा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी और टिकटों के लिए आवेदन लेने के लिए कमेटी कोटा आई हुई है. इस कमेटी ने शनिवार को कोटा देहात की बैठक कोटडी रोड स्थित कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में ली. इस दौरान मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विराटनगर एमएलए इंद्रराज गुर्जर और मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान अपनी बात रखी. बैठक जैसे ही खत्म हुई उसके बाद दावेदारों के साथ आए लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

इस दौरान कई नेताओं पर नारेबाजी के दौरान ही भाजपा को जीताने का आरोप भी लगा दिया. साथ ही अपने नेताओं की दावेदारी के लिए भी नारे लोग लग रहे थे. जिसमें नौबत हाथापाई तक जा पहुंची. आपस में नेताओं में मारपीट भी हुई. वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद भी यह लोग नहीं रुके. इसके बाद जब पर्यवेक्षकों का दल जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से निकल रहा था. इस दौरान भी उन्हें रोकने का प्रयास किया गया.

पढ़ें: Ruckus in Ajmer : टिकट की दावेदारी के लिए आवेदन करने आए कांग्रेसियों के बीच चले लात घूंसे, नामजद मुकदमा दर्ज

बड़ी मशक्कत करके पुलिस ने मंत्री मेघवाल, विधायक गुर्जर और जुबेर खान को सुरक्षा घेरे के बीच में निकला. इस दौरान कांग्रेस कमेटी के दफ्तर स्थित कार्यालय की बिल्डिंग के बाद परिसर में ही पुलिस को मंत्री मेघवाल को घेरे में लेकर गाड़ी तक पहुंचना पड़ा. हालांकि कार्यकर्ता गाड़ी को घेर व सामने आकर भी जमकर नारेबाजी करने लगे. जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने भी इस दौरान लोगों को समझने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. इस दौरान खासी धक्का-मुक्की भी कार्यकर्ताओं के बीच में हुई. बड़ी मशक्कत कर पुलिस ने इन्हें बाहर निकाला.

कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई

कोटा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी और टिकटों के लिए आवेदन लेने के लिए कमेटी कोटा आई हुई है. इस कमेटी ने शनिवार को कोटा देहात की बैठक कोटडी रोड स्थित कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में ली. इस दौरान मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विराटनगर एमएलए इंद्रराज गुर्जर और मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान अपनी बात रखी. बैठक जैसे ही खत्म हुई उसके बाद दावेदारों के साथ आए लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

इस दौरान कई नेताओं पर नारेबाजी के दौरान ही भाजपा को जीताने का आरोप भी लगा दिया. साथ ही अपने नेताओं की दावेदारी के लिए भी नारे लोग लग रहे थे. जिसमें नौबत हाथापाई तक जा पहुंची. आपस में नेताओं में मारपीट भी हुई. वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद भी यह लोग नहीं रुके. इसके बाद जब पर्यवेक्षकों का दल जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से निकल रहा था. इस दौरान भी उन्हें रोकने का प्रयास किया गया.

पढ़ें: Ruckus in Ajmer : टिकट की दावेदारी के लिए आवेदन करने आए कांग्रेसियों के बीच चले लात घूंसे, नामजद मुकदमा दर्ज

बड़ी मशक्कत करके पुलिस ने मंत्री मेघवाल, विधायक गुर्जर और जुबेर खान को सुरक्षा घेरे के बीच में निकला. इस दौरान कांग्रेस कमेटी के दफ्तर स्थित कार्यालय की बिल्डिंग के बाद परिसर में ही पुलिस को मंत्री मेघवाल को घेरे में लेकर गाड़ी तक पहुंचना पड़ा. हालांकि कार्यकर्ता गाड़ी को घेर व सामने आकर भी जमकर नारेबाजी करने लगे. जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने भी इस दौरान लोगों को समझने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. इस दौरान खासी धक्का-मुक्की भी कार्यकर्ताओं के बीच में हुई. बड़ी मशक्कत कर पुलिस ने इन्हें बाहर निकाला.

Last Updated : Aug 26, 2023, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.