कोटा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी और टिकटों के लिए आवेदन लेने के लिए कमेटी कोटा आई हुई है. इस कमेटी ने शनिवार को कोटा देहात की बैठक कोटडी रोड स्थित कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में ली. इस दौरान मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विराटनगर एमएलए इंद्रराज गुर्जर और मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान अपनी बात रखी. बैठक जैसे ही खत्म हुई उसके बाद दावेदारों के साथ आए लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
इस दौरान कई नेताओं पर नारेबाजी के दौरान ही भाजपा को जीताने का आरोप भी लगा दिया. साथ ही अपने नेताओं की दावेदारी के लिए भी नारे लोग लग रहे थे. जिसमें नौबत हाथापाई तक जा पहुंची. आपस में नेताओं में मारपीट भी हुई. वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद भी यह लोग नहीं रुके. इसके बाद जब पर्यवेक्षकों का दल जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से निकल रहा था. इस दौरान भी उन्हें रोकने का प्रयास किया गया.
बड़ी मशक्कत करके पुलिस ने मंत्री मेघवाल, विधायक गुर्जर और जुबेर खान को सुरक्षा घेरे के बीच में निकला. इस दौरान कांग्रेस कमेटी के दफ्तर स्थित कार्यालय की बिल्डिंग के बाद परिसर में ही पुलिस को मंत्री मेघवाल को घेरे में लेकर गाड़ी तक पहुंचना पड़ा. हालांकि कार्यकर्ता गाड़ी को घेर व सामने आकर भी जमकर नारेबाजी करने लगे. जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने भी इस दौरान लोगों को समझने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. इस दौरान खासी धक्का-मुक्की भी कार्यकर्ताओं के बीच में हुई. बड़ी मशक्कत कर पुलिस ने इन्हें बाहर निकाला.