ETV Bharat / state

कोटा: हाईटेंशन लाइन से चिपकने से झुलसी महिला, अस्पताल में भर्ती - कोटा में हाईटेंशन लाइन झुलसी महिला

कोटा के महावीर नगर थाना इलाके के संतोषी नगर में एक घर के आगे से निकल रही 33 केवी लाइन से कपड़े सुखाते वक्त एक महिला चिपक गई. जिससे वह झुलस गई, इसपर घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार जारी है. इसके बाद पुलिस ने परिजनों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

kota ltest news  rajsthan latest news
हाईटेंशन लाइन से चिपकने से झुलसी महिला
author img

By

Published : May 14, 2021, 5:43 PM IST

Updated : May 14, 2021, 9:38 PM IST

कोटा. जिले में ऐसे कई मकान और बस्तियां बसी हुई हैं, जहांपर हाईटेंशन लाइनें निकल रही है. जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं. ऐसा ही मामला गुरुवार शाम को एक महिला कपड़े सुखाते वक्त 33 केवी लाइन की चपेट में आने से झुलस गई. महिला करीब 90 फीसदी झुलस गई है. जिसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

हाईटेंशन लाइन से चिपकने से झुलसी महिला

यह मामला महावीर नगर थाना इलाके के संतोषी नगर स्थित पटेल बस्ती का है. जहांपर मकानों के ऊपर से 33 केवी लाइन गुजर रही है. साथ ही जिस मकान में हादसा हुआ है. उसमें सर्विस लाइन का खंबा भी अंदर ले रखा है. वहीं गुरुवार शाम को वंदना महावर (25) पति अजय महावर कल शाम को दूसरी मंजिल पर छत पर कपड़े सुखाने गई थी. वह पास से गुजर रही थी कि 33 केवी लाइन की चपेट में आ गई.

पढ़ें: कोटा विश्वविद्यालय का COVID-19 केयर सेंटर होगा अपग्रेड, डे केयर और सेमी आईसीयू होगा शुरू

प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि वह छत पर थी. सामने वाले मकान में अचानक धमाके की आवाज हुई तो देखा तो एक महिला झुलस रही है. इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पटेल नगर बस्ती 1986 से बसी हुई है. जिसमें दो साल बाद ही यह 33 केवी की लाइन डाली गई थी. जहां इसको हटाने के लिए कई बार विभाग को लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

इससे पहले भी कई बार हुए हैं धमाके...

पटेल नगर बस्ती के निवासियों ने बताया कि कई बार 33 केवी लाइन से धमाके हुए हैं. जिससे घरों में लगे बिजली के उपकरण तक जल चुके हैं. वहीं घरों में करंट भी फैलता है. इसके अलावा बारिश के समय में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हमेशा घरों में करंट रहता है, जिससे करंट लगने का भी खतरा बना रहता है.

कोटा. जिले में ऐसे कई मकान और बस्तियां बसी हुई हैं, जहांपर हाईटेंशन लाइनें निकल रही है. जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं. ऐसा ही मामला गुरुवार शाम को एक महिला कपड़े सुखाते वक्त 33 केवी लाइन की चपेट में आने से झुलस गई. महिला करीब 90 फीसदी झुलस गई है. जिसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

हाईटेंशन लाइन से चिपकने से झुलसी महिला

यह मामला महावीर नगर थाना इलाके के संतोषी नगर स्थित पटेल बस्ती का है. जहांपर मकानों के ऊपर से 33 केवी लाइन गुजर रही है. साथ ही जिस मकान में हादसा हुआ है. उसमें सर्विस लाइन का खंबा भी अंदर ले रखा है. वहीं गुरुवार शाम को वंदना महावर (25) पति अजय महावर कल शाम को दूसरी मंजिल पर छत पर कपड़े सुखाने गई थी. वह पास से गुजर रही थी कि 33 केवी लाइन की चपेट में आ गई.

पढ़ें: कोटा विश्वविद्यालय का COVID-19 केयर सेंटर होगा अपग्रेड, डे केयर और सेमी आईसीयू होगा शुरू

प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि वह छत पर थी. सामने वाले मकान में अचानक धमाके की आवाज हुई तो देखा तो एक महिला झुलस रही है. इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पटेल नगर बस्ती 1986 से बसी हुई है. जिसमें दो साल बाद ही यह 33 केवी की लाइन डाली गई थी. जहां इसको हटाने के लिए कई बार विभाग को लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

इससे पहले भी कई बार हुए हैं धमाके...

पटेल नगर बस्ती के निवासियों ने बताया कि कई बार 33 केवी लाइन से धमाके हुए हैं. जिससे घरों में लगे बिजली के उपकरण तक जल चुके हैं. वहीं घरों में करंट भी फैलता है. इसके अलावा बारिश के समय में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हमेशा घरों में करंट रहता है, जिससे करंट लगने का भी खतरा बना रहता है.

Last Updated : May 14, 2021, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.