रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी में मोबाइल में नई बैटरी डाल बात करते समय बैटरी फटने से युवती झुलसने का मामला सामने आया है. शहर के एक स्कूल संचालिका आभा सक्सेना के मोबाइल की बैटरी बात करते समय विस्फोट हो गई. इस बीच मोबाइल की बैटरी से निकलती आग युवती के कपड़ों पर आ गई, जिससे युवती झुलस गई.
इसके बाद इलाज के लिए राजकीय मंगलम स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी लाया गया, जहां डॉ. गोविंद यादव ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में देख युवती को कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार युवती रामगंजमंडी शहर की गद्दी मोहल्ला निवासी है.
पढ़ें- चंबल नदी में पानी की आवक तेज होने पर कोटा बैराज के खोले 2 गेट
युवती की मां ज्योत्सना सक्सेना ने बताया कि रविवार शाम करीब 5:30 बजे आभा अंदर के कमरे में मोबाइल में नई बैटरी लगा कर बात कर रही थी. तभी बहुत तेज विस्फोट हुआ, जिससे आभा झुलस गई. इसके बाद पड़ोसियों एवं परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर कर दिया.
डॉ. गोविंद यादव ने बताया कि मोबाइल बैटरी फूटने से आभा सक्सेना काफी झुलस गई. पूरी टीम ने मिलकर उनका इलाज किया, उनके शरीर का 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था. आभा की गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर कोटा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.