सांगोद (कोटा). ग्राम पंचायत दिल्लीपुरा में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बनने वाले सरकारी स्कूल भवन के लिए प्रस्तावित भूमि पर हो रहे अतिक्रमियों ने अतिक्रमण कर लिया था. जिसको ग्राम पंचायत की ओर से हटवाने की कार्रवाई की गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने कच्चे-पक्के निर्माण पर बुलडोजर चलवाया.
जानकारी के अनुसार सांगोद पंचायत मिति की ग्राम पंचायत दिल्लीपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए बनने वाले भवन के लिए प्रस्तावित भूमि पर बरसों से अतिक्रमण हो रहा था. अतिक्रमियों ने पशुओं को बांधने के बाड़े तो किसी ने कच्चे-पक्के अतिक्रमण कर रखे थे. जिससे यहां भवन निर्माण शुरू करने में भी परेशानी हो रही थी.
यह भी पढ़ें. कोटाः कैथूनीपोल थाने में खाना बनाने वाली बाई की बेटी का पुलिसकर्मियों ने भरा मायरा
पहले भी ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की हिदायत भी दी लेकिन अतिक्रमण नहीं हटे. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में पंचायत प्रशासन ने भूमि पर किए गए कच्चे-पक्के अतिक्रमणों को बुलडोजर की मदद से हटाया.
मंडाना पेट्रोल पंप लूट मामले में तीन आरोपी MP में गिरफ्तार
कोटा के मंडाना स्थित पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप को लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने 12 घंटे में मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फिलहाल एमपी पुलिस की गिरफ्त में है. जल्द ही कोटा पुलिस आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोटा लाएगी.