कोटा. सांगोद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हीरालाल नागर को जीत मिली है. वह कांग्रेस के प्रत्याशी भानु प्रताप से 25623 वोट से चुनाव जीत गए. कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप यहां से चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें 67074 वोट मिले. जबकि हीरालाल नागर को 92697 वोट मिले.
हीरालाल नागर का कहना है कि उन्होंने चुनाव के पहले जनता से कुछ संकल्प लिए थे, उनके पूरे होने तक साफा और माला नहीं पहनेंगे. नागर ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के पहले ही संकल्प ले लिए थे. जिसमें हर घर जल, इसके अलावा सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना और हर खेत तक सड़कों को दुरुस्त करना शामिल है.
पढ़ें: TONK, Rajasthan Assembly Election Result 2023: टोंक सीट से सचिन पायलट चुनाव जीते
कार्यकर्ताओं पर किया था अत्याचार: हीरालाल नागर का कहना है कि कांग्रेस ने चुन-चुन कर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को पूरे 5 साल प्रताड़ित किया है. इसके अलावा क्षेत्र की जनता को भी विकास से महरूम रखा है. वह पूरे 5 साल फील्ड में रहे और लोगों से उनकी सहानुभूति थी. इसलिए लोगों ने उन्हें वोट दिया और अच्छे तादात में उनके पक्ष में मतदान किया. जिससे उन्हें जीत मिली है.
दूसरी बार सांगोद से विधायक बने हीरालाल: नागर ने सांगोद विधानसभा सीट से चौथा चुनाव लड़ा है. साल 2008 में उन्होंने पहला चुनाव यहां लड़ा था. तब कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह कुंदनपुर चुनाव जीत गए थे. साल 2013 में हीरालाल नागर यहां से विधायक चुने गए थे. उनका मुकाबला भरत सिंह कुंदनपुर से ही हुआ था. वहीं 2018 में भी दोनों के बीच मुकाबला हुआ, लेकिन 1869 वोटों से भरत सिंह कुंदनपुर एक बार फिर चुनाव जीत गए थे. यह चौथा मुकाबला था, जिसमें भरत सिंह ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा. उनकी जगह पर कांग्रेस ने भानु प्रताप सिंह को उतारा था.