कोटा. सांगोद विधायक भरत सिंह सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट की पदयात्रा का समर्थन कर चुके हैं. अब एक पत्र के माध्यम से भरत सिंह ने सीधे मुख्यमंत्री पर भ्रष्ट मंत्रियों के संरक्षण का आरोप लगा दिया है.
मसला बारां जिले में मिट्टी दोहन करते समय एक युवक की मौत से जुड़ा हुआ है. इस मुद्दे पर भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख दिया. जिसमें उन्होंने खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को एक बार फिर भ्रष्ट बता दिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी हमला करते हुए लिखा है कि वह भ्रष्ट मंत्रियों का संरक्षण करते हैं. इस पत्र में आरोप लगा है कि बारां जिले में अवैध खनन की खुली छूट है. इसीके चलते हादसों में लोगों की मौत हो रही है. बीते साल भी इस तरह से चार से पांच मौतें हुई थीं. खान की झोपड़िया गांव में भी बारां जिले के लोग मर जाते हैं. यह सिलसिला पिछले 4 से 5 सालों से लगातार जारी है, लेकिन सरकार के खनिज मंत्री बारां में है और भ्रष्ट मंत्री का संरक्षण भी अवैध खनन करने वालों को प्राप्त है.
![Sangod MLA Bharat Singh allegation on CM Gehlot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kotabharatsingh_11052023134824_1105f_1683793104_615.jpg)
पढ़ेंः कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने की सचिन पायलट की तारीफ, कहा-पायलट ने की मेरे मन की बात
अगले छह माह में चुनाव है. ऐसे में भ्रष्ट मंत्री को तत्काल पद मुक्त किया जाए. सम्मानीय का आर्शीवाद है भाया को. भरत सिंह ने पत्र में जिक्र किया है कि झालावाड़ व बांरा जिले में उच्च स्तर पर कांग्रेस व भाजपा एक है. जनता को तो सब कुछ साफ दिखाई देता है, मगर लेकिन गांधीवादी सीएम अशोक गहलोत को यह नहीं दिखता हैं. भ्रष्टाचार के पैसां से धर्म व मंदिर निर्माण कर मुफ्त विवाह का नाटक कर जनता को बांरा जिले में ठगा जाता है. इन भ्रष्ट लोगों को सम्माननीय का आर्शीवाद प्राप्त है. हालांकि पत्र यह जिक्र नहीं है कि सम्माननीय कौन है.