कोटा. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को कोटा दौरे पर रहे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया. मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यूपीए के ऊपर भ्रष्टाचार का टैग लग गया था. यूपीए घोटाले के चलते बदनाम हो गई थी, इसलिए उन्होंने नया नाम अब 'इंडिया' दिया है. यह पूरी तरह से घमंडिया गठबंधन है. यह ना तो पहले एक हुए थे, ना अब एक होंगे और ना ही भविष्य में एक हो पाएंगे. यह 'भानुमती का पिटारा' है, इसीलिए एक साथ नहीं बैठ सकते हैं. यह लोग एक दूसरे के खिलाफ राज्यों में चुनाव लड़ रहे हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुटता की बात कह रहे हैं, लेकिन देश की जनता पीएम मोदी के साथ है.
सरकार के खिलाफ मंत्री-विधायक कर रहे प्रदर्शन : राजस्थान अग्रणी प्रदेशों में था, लेकिन आज पिछले पायदान पर पहुंच गया. भ्रष्टाचार, पेपर लीक, दलितों पर अत्याचार व बलात्कार में राजस्थान एक नंबर पर पहुंच गया है. किसान, बेरोजगारों और युवाओं के साथ धोखा हुआ है. अशोक गहलोत ने जनता से वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए हैं. भ्रष्टाचार के मामले में इन्हीं के सरकार के विधायक मुंडन करवा रहे हैं. दूसरी तरफ मंत्री ही हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी तरह से जनता में भी आक्रोश है और परिवर्तन यात्रा को पूरा बहुमत मिल रहा है.
पढ़ें : ज्योति मिर्धा के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस के नेताओं की खिसकी जमीन: कैलाश चौधरी
सनातन धर्म पर इंडिया गठबंधन कर रहा चोट : कैलाश चौधरी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर इंडिया गठबंधन ने चोट की है. भारतीय जनता पार्टी मंदिर का जीणोद्धार करने का काम कर रही है वहीं इन्होंने मंदिर को तोड़ने का काम किया है. जबकि राजस्थान बलात्कार, अराजकता, कानून-व्यवस्था बिगड़ने में नंबर वन पर पहुंच गया है. कैलाश चौधरी ने मंत्री शांति धारीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वे विधानसभा में कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, इसलिए बलात्कार हो रहे हैं. ऐसे मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए. राजस्थान के सभी कर्मचारी और किसान हड़ताल पर हैं, जबकि 100 यूनिट फ्री देने की बात करने वाली सरकार बिजली ही उपलब्ध नहीं करवा पा रही है.
वसुंधरा राजे की यात्रा से गैर मौजूदगी पर यह बोले : भारतीय जनता पार्टी की यात्रा में वसुंधरा राजे सिंधिया की गैर मौजूदगी और लोगों के नहीं जुटने के सवाल पर कैलश चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी में सब एक साथ चल रहे हैं. परिवर्तन यात्रा की शुरुआत पर वसुंधरा राजे ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की है. पूरा परिवार एक है और आने वाले समय में हम सभी एक होकर राजस्थान में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड बहुमत के साथ बनेगी. यात्रा पूरे प्रदेश में दो सितंबर से शुरू हुई है और मैं देख रहा हूं कि इस यात्रा को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. इस यात्रा में लगातार चल रहा हूं.