ETV Bharat / state

कोटाः सकल दिगंबर जैन समाज ने भगवान श्रीजी की निकाली शोभायात्रा - सांगोद में सकल दिगम्बर

कोटा में सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से शुक्रवार को नसियाजी स्थित मंदिर परिसर में भगवान श्रीजी की दो प्रतिमाओं की विधि विधान से स्थापना की गई. जिसमें समाज के लोग शामिल हुए.

राजस्थान न्यूज, सांगोद न्यूज, rajasthan news, Sangod news
सकल दिगम्बर जैन समाज ने भगवान श्रीजी की निकाली शोभा यात्रा
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 11:51 PM IST

सांगोद (कोटा). सांगोद में सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से शुक्रवार को कोटा रोड नसियाजी स्थित मंदिर परिसर में भगवान श्रीजी की दो प्रतिमाओं की विधि विधान से स्थापना की गई. इससे पहले नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

सकल दिगम्बर जैन समाज ने भगवान श्रीजी की निकाली शोभा यात्रा

शोभायात्रा में महिला बैंड वादन दल ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इससे पूर्व पुराना बाजार स्थित श्रीजी मंदिर से बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा की शुरुआत हुई. शोभायात्रा में सबसे आगे छोटे-छोटे बच्चों हाथों में ध्वज और पटाका लिए इस शोभायात्रा में शामिल हुए.

पढ़ें: मेज नदी हादसे के मृतकों के परिजनों और घायलों को मदद, पीएम रिलीफ फंड से सहायता राशि जारी

उसके बाद महिलाएं व पुरुष कतारबद्ध होकर भगवान श्रीजी के जयकारे लगाते हुए चले जा रहे थे. शोभायात्रा में बारां और बूंदी से आई महिलाओं ने सधे हुए हाथों से बैंडवादन कर मधुर संगीत बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

स्थापना के पूर्व प्रतिमाओं का नगर भ्रमण करवाया गया. यह शोभायात्रा गांधी चौराहा, कोटा रोड होते हुए नसियाजी परिसर पहुंची. रास्ते में कई जगहों पर बने स्वागत द्वारों पर समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया. शोभायात्रा के नसियाजी पहुंचने पर यहां बोली लगाई जाएगी. उसके बाद पूजन विधान, श्रीजी की शांति धारा व श्रीजी विराजमान के कार्यक्रम के बाद विधि-विधान से प्रतिमाओं की स्थापना की गई.

सांगोद (कोटा). सांगोद में सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से शुक्रवार को कोटा रोड नसियाजी स्थित मंदिर परिसर में भगवान श्रीजी की दो प्रतिमाओं की विधि विधान से स्थापना की गई. इससे पहले नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

सकल दिगम्बर जैन समाज ने भगवान श्रीजी की निकाली शोभा यात्रा

शोभायात्रा में महिला बैंड वादन दल ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इससे पूर्व पुराना बाजार स्थित श्रीजी मंदिर से बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा की शुरुआत हुई. शोभायात्रा में सबसे आगे छोटे-छोटे बच्चों हाथों में ध्वज और पटाका लिए इस शोभायात्रा में शामिल हुए.

पढ़ें: मेज नदी हादसे के मृतकों के परिजनों और घायलों को मदद, पीएम रिलीफ फंड से सहायता राशि जारी

उसके बाद महिलाएं व पुरुष कतारबद्ध होकर भगवान श्रीजी के जयकारे लगाते हुए चले जा रहे थे. शोभायात्रा में बारां और बूंदी से आई महिलाओं ने सधे हुए हाथों से बैंडवादन कर मधुर संगीत बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

स्थापना के पूर्व प्रतिमाओं का नगर भ्रमण करवाया गया. यह शोभायात्रा गांधी चौराहा, कोटा रोड होते हुए नसियाजी परिसर पहुंची. रास्ते में कई जगहों पर बने स्वागत द्वारों पर समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया. शोभायात्रा के नसियाजी पहुंचने पर यहां बोली लगाई जाएगी. उसके बाद पूजन विधान, श्रीजी की शांति धारा व श्रीजी विराजमान के कार्यक्रम के बाद विधि-विधान से प्रतिमाओं की स्थापना की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.