कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही है. इन प्रश्न पत्रों के लीक होने की अफवाह फैल गई. इसको लेकर सीबीएसई ने अब कदम उठाया है. सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी विद्यार्थियों और अभिभावकों को प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाहों से सावधान रहने के लिए कहा है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में जालसाजों और समाज कंटकों के सोशल मीडिया के जरिए प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इन अफवाहों से विद्यार्थीयों और अभिभावकों को तनाव होता है. इस माहौल में विद्यार्थी-अभिभावक इन जालसाजों की ठगी के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड इन जालसाजों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया गया है.
![CBSE board paper leak Rumors](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kotacbsenews_27022023213633_2702f_1677513993_76.jpg)
सैंपल क्वेश्चन पेपर्स के नाम पर वसूली की थी शिकायत : देव शर्मा ने बताया इससे पहले भी सीबीएससी से मिलता-जुलता एक फर्जी लिंक तैयार करके लोगों से ठगी की गई थी. जिसमें http://cbse.support/sp एक फेक-लिंक तैयार किया है. इस लिंक के माध्यम से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के 30 सैंपल क्वेश्चन पेपर थे. साथ ही एक लिंक के जरिए यह भ्रम फैलाया गया था कि इन सैंपल पेपर्स में से ही प्रश्न एग्जाम में पूछे जाएंगे. इस पर सीबीएसई ने स्पष्टीकरण जारी किया. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं सैंपल पेपर्स फ्री उपलब्ध है.
पूरे सिलेबस से हो रहे हैं एग्जाम : देव शर्मा ने बताया कि 12वीं बोर्ड केमिस्ट्री की परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी. गणित और जीव विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी कोरोना के बाद पूरे सिलेबस पर आधारित परीक्षा में पहली बार सम्मिलित होंगे. यह परीक्षा नए परीक्षा पैटर्न और नए सिलेबस पर आधारित होगी. बोर्ड ने नए सिलेबस और नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित सैंपल क्वेश्चन पेपर पूर्व में ही जारी कर दिए गए हैं.