कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय छात्राओं से पास करने की एवज में अस्मत मांगने के मामले के बाद सुर्खियों में बना हुआ है. अब विश्वविद्यालय के एक स्टूडेंट को वाइस चांसलर ऑफिस में हंगामा करने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की है. पुलिस के युवक को दादाबाड़ी थाने ले जाने की सूचना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दादाबाड़ी थाने पहुंच गए. इन छात्रों ने थाने के बाहर नारेबाजी भी की.
राजकीय गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के प्रेसिडेंट मनीष सामरिया ने बताया कि एक विद्यार्थी वीसी ऑफिस में शिकायत करने के लिए गया था. इससे वाइस चांसलर नाराज हो गए और उनकी शिकायत पर छात्र को हिरासत में ले लिया. छात्र को उनके हंगामे के बाद दबाव बनाने पर छोड़ दिया. दादाबाड़ी थानाधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि वाइस चांसलर एसके सिंह के फोन के बाद छात्र प्रियांश शर्मा को थाने पर ले कर आए थे. छात्र के लंबे समय से परेशान करने की शिकायत की गई थी. पूछताछ के बाद छात्र को छोड़ दिया (vice chancellor file complaint of student in Kota) गया. इस संबंध में कोई शिकायत यूनिवर्सिटी से नहीं मिली है.
पढ़ें: छात्रसंघ अध्यक्ष मधुसूदन ने कॉलेज कर्मचारी को दी धमकी, वीडियो वायरल
हिरासत में लिए गए छात्र प्रियांश शर्मा का कहना है कि वह बीटेक फाइनल ईयर का स्टूडेंट है. वाइस चांसलर ने सभी स्टूडेंट से अपील की थी कि कोई भी गड़बड़ी होने की सूचना वे आकर दे सकते हैं. इस संबंध में ही शिकायत करने के लिए ले गए थे. फाइनल ईयर बीटेक के एक सब्जेक्ट में सभी विद्यार्थियों के 55 नंबर आए हैं. साथ ही फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों को मेरी मार्कशीट में गड़बड़ी बताकर यूनिवर्सिटी वापस मांग रही है. इसके अलावा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर युवा दिवस की इनविटेशन देने देने गए थे, लेकिन उन्होंने 2 घंटे तक मुलाकात नहीं की. बाद में बाहर आकर मुझे पुलिस के हवाले करवा दिया.
पढ़ें: स्कूल टीचर का टॉर्चर, पिटाई से छात्र की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर
इस पूरे मसले पर वाइस चांसलर एसके सिंह का कहना है कि स्टूडेंट की चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में पहले से भी शिकायत है. वह कोई इनविटेशन देने नहीं आया था. इनविटेशन देने के बहाने वह हमें धमकाने पहुंचा था. इससे पहले भी कई फैकल्टी को वह धमका चुका है. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी थी. बीते कई महीने से ही यह स्टूडेंट इस तरह से कर रहा है. लिखित में शिकायत ऑफिस से पहुंचाई होगी. यह स्टूडेंट्स पहले से ही इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रहा है.