ETV Bharat / state

आरटीयू स्टूडेंट अभिनव बनेगा नौसेना में पायलट, पहले ही प्रयास में हुआ चयन

आरटीयू के एरोनॉटिकल ब्रांच से बीटेक कर रहे अभिनव व्यास का चयन नौसेना में बतौर पायलट हुआ है.

RTU Student selected in Navy as pilot, succeed in first attempt
आरटीयू स्टूडेंट अभिनव बनेगा नौसेना में पायलट, पहले ही प्रयास में हुआ चयन
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 4:13 PM IST

कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एरोनॉटिकल ब्रांच से बीटेक कर रहे अभिनव व्यास का चयन नौसेना में बतौर पायलट हुआ है. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन, फैकल्टी और अन्य ने खुशी जताई है. अभिनव सातवीं राज एयर स्क्वाड्रन (एनसीसी) में कोटा के सीनियर कैडेट के साथ कैडेट वारंट ऑफिसर हैं. शुरू से ही पढ़ने में होशियार अभिनव का नौसेना की शॉर्ट सर्विस कमिशन (पायलट) एंट्री के माध्यम से सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के जरिए चयन हुआ है. इसके पहले उन्होंने साक्षात्कार, फिर कंप्यूटराइज पायलट सिलेक्शन सिस्टम और फिर मेडिकल क्लियर किया है.

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसके सिंह ने अभिनव व्यास के चयन पर कहा कि यह विश्वविद्यालय और एनसीसी यूनिट के लिए गर्व की बात है. आरटीयू का भी प्रयास है कि हम रोजगार नियोजन की दिशा में और मजबूती के साथ काम कर ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों के सशक्तिकरण और उन्नति के पुरजोर प्रयास करेंगे. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने एनसीसी के सभी पीआई स्टाफ और मैकेनिकल विभाग को भी शुभकामनाएं दी हैं.

पढ़ें: शाबाश! सीमेंट के कट्टे उतारने वाले मजदूर का रीट में हुआ चयन, सोशल मीडिया पर छाए रेखाराम

अभिनव का कहना है कि उनका परिवार मूल रूप से अजमेर जिले के विजयनगर का निवासी है. उनके पिता अरविंद व्यास नगर विकास न्यास भीलवाड़ा में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. मां वंदना व्यास ग्रहणी हैं. छोटा भाई अभय 12वीं की पढ़ाई कर रहा है. वर्तमान में परिवार भीलवाड़ा ही रहता है. आरटीयू के एनसीसी ऑफिसर डॉ एसएस गोदारा का कहना है कि अभिनव एनसीसी के कई प्रतिष्ठित कैंप भी कर चुके हैं. जिनमें रिपब्लिक डे कैम्प (आरडीसी) व वायु सैनिक कैम्प शामिल है.

पढ़ें: Rajasthan : इंटरनेशनल ओलंपियाड में कोटा कोचिंग के 19 छात्रों का चयन, कुल 29 बच्चे लेंगे भाग

अभिनव का एनसीसी के प्रति जबरदस्त समर्पण रहा है. जिसके कारण फर्स्ट एटेम्पट में ही एसएसबी में रिकमेंडेशन मिल गई. इसके पहले आरटीयू के एनसीसी के एक और छात्र अब्दुल माजिद का भी एसएसबी के जरिए भारतीय नौसेना में चयन हुआ है. अभिनव आरटीयू से एरोनॉटिकल ब्रांच से बीटेक कर रहे हैं.

कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एरोनॉटिकल ब्रांच से बीटेक कर रहे अभिनव व्यास का चयन नौसेना में बतौर पायलट हुआ है. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन, फैकल्टी और अन्य ने खुशी जताई है. अभिनव सातवीं राज एयर स्क्वाड्रन (एनसीसी) में कोटा के सीनियर कैडेट के साथ कैडेट वारंट ऑफिसर हैं. शुरू से ही पढ़ने में होशियार अभिनव का नौसेना की शॉर्ट सर्विस कमिशन (पायलट) एंट्री के माध्यम से सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के जरिए चयन हुआ है. इसके पहले उन्होंने साक्षात्कार, फिर कंप्यूटराइज पायलट सिलेक्शन सिस्टम और फिर मेडिकल क्लियर किया है.

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसके सिंह ने अभिनव व्यास के चयन पर कहा कि यह विश्वविद्यालय और एनसीसी यूनिट के लिए गर्व की बात है. आरटीयू का भी प्रयास है कि हम रोजगार नियोजन की दिशा में और मजबूती के साथ काम कर ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों के सशक्तिकरण और उन्नति के पुरजोर प्रयास करेंगे. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने एनसीसी के सभी पीआई स्टाफ और मैकेनिकल विभाग को भी शुभकामनाएं दी हैं.

पढ़ें: शाबाश! सीमेंट के कट्टे उतारने वाले मजदूर का रीट में हुआ चयन, सोशल मीडिया पर छाए रेखाराम

अभिनव का कहना है कि उनका परिवार मूल रूप से अजमेर जिले के विजयनगर का निवासी है. उनके पिता अरविंद व्यास नगर विकास न्यास भीलवाड़ा में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. मां वंदना व्यास ग्रहणी हैं. छोटा भाई अभय 12वीं की पढ़ाई कर रहा है. वर्तमान में परिवार भीलवाड़ा ही रहता है. आरटीयू के एनसीसी ऑफिसर डॉ एसएस गोदारा का कहना है कि अभिनव एनसीसी के कई प्रतिष्ठित कैंप भी कर चुके हैं. जिनमें रिपब्लिक डे कैम्प (आरडीसी) व वायु सैनिक कैम्प शामिल है.

पढ़ें: Rajasthan : इंटरनेशनल ओलंपियाड में कोटा कोचिंग के 19 छात्रों का चयन, कुल 29 बच्चे लेंगे भाग

अभिनव का एनसीसी के प्रति जबरदस्त समर्पण रहा है. जिसके कारण फर्स्ट एटेम्पट में ही एसएसबी में रिकमेंडेशन मिल गई. इसके पहले आरटीयू के एनसीसी के एक और छात्र अब्दुल माजिद का भी एसएसबी के जरिए भारतीय नौसेना में चयन हुआ है. अभिनव आरटीयू से एरोनॉटिकल ब्रांच से बीटेक कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.