कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ है. नांता इलाके में नेवाजी पैलेस के नजदीक सोमवार रात को एक बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर के बाद एक गर्भवती महिला बाइक से उछल गई और रोड से गुजरती बस की चपेट में आ गई. इस घटना में महिला की मौत हो गई.
कुन्हाड़ी थाने के एएसआई रईस मोहम्मद ने बताया कि दुर्घटना नांता इलाके में नेवाजी पैलेस के नजदीक हुई है. मृतक महिला गौना मेहरा है जो सकतपुरा काली बस्ती की निवासी है. वह अपने घर से पति मुकेश और बेटी प्रिया के साथ लैंडमार्क सिटी जा रही थी. दोनों हॉस्टल में संचालित मैस में खाना बनाने का काम करते हैं. इस दौरान कुन्हाड़ी से नांता की तरफ जा रही एक बाइक से ही उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे महिला गौना उछल कर सड़क पर गिर गई.
इस दौरान भीलवाड़ा से कोटा की ओर आ रही रोडवेज बस का पिछला पहिया उसके शरीर से गुजर गया. इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे में उसका पति घायल हो गया, जबकि उसकी 10 वर्षीय बच्ची को मामली खरोंच आई है. पति का एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें : राजस्थान के अजमेर में कार बनी आग का गोला, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
शव ले जाने के लिए भी पैसा नहीं : इस मामले में पति मुकेश और बेटी प्रिया का भी मंगलवार सुबह मेडिकल करवाया गया है, जबकि मृतक गौना के शव का पोस्टमार्टम करा कर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिवार के सदस्य प्रेमचंद मेहरा ने बताया कि मुकेश के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब थी. उनके पास शव ले जाने के लिए भी पैसा नहीं था. ऐसे में ह्यूमन हेल्पलाइन के मनोज जैन आदिनाथ ने उनकी आर्थिक मदद की है.