कोटा. जिले में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां पूनम कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय राज सोनी की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह अपने दोस्त गोविंद नगर निवासी प्रिंस के साथ किसी काम से बाहर निकले थे. हादसे में जान गंवाने वाले राज सोनी की बीते 27 जनवरी को शादी हुई थी. बेटे की शादी से घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे से खुशियां मातम में बदल गईं.
पढ़ें: Wife body on shoulder in AP: पत्नी के शव को कंधे पर लादकर 4KM तक पैदल चला पति
अस्पताल में हुई मौत: हेड कॉन्स्टेबल इश्हाक मोहम्मद ने बताया कि राज सोनी अपने दोस्त के साथ सड़क हादसे में गंभीर रूप से हो गए थे, जिनको इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान राज की मौत हो गई. जबकि, उसका दोस्त प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार, मृतक राज सोनी का पोस्टमार्टम एमबीएस अस्पताल में होगा.
पढ़ें: Accident in Ajmer: कार पलटने से मां, बेटे और बेटी की मौत...दो की हालत गंभीर
शादी को महज 13 दिन हुए थे: राज सोनी की शादी को 13 दिन ही हुए थे. उनकी शादी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी दुल्हन मोनिका के साथ हुई थी. पत्नी मोनिका अपने पीहर पग फेरों की रस्म करने के लिए गई हुई थी. पति की सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर वह बदहवास हो गई हैं. अभी तो उसके हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि उसका सुहाग उजड़ गया.
पढ़ें: Hit And Run in Udaipur: कार सवारों ने राहगीर को 200 मीटर तक घसीटा, गई जान...CCTV में कैद हुई घटना
घर का इकलौता चिराग था राज: मृतक राज सोनी अपने परिवार में एक इकलौता बेटा था. उसकी दो बहने हैं. पिता कमल सोनी टैक्सी चलाते हैं. वह गोविंद नगर में ज्वेलरी की शॉप चलाता था. उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. वहीं, छोटी बहन की शादी अभी नहीं हुई है. वह पढ़ाई कर रही है.