कोटा. नेशनल हाईवे 52 पर शंभूपुरा में रविवार को आयोजित हुई भारतीय जनता पार्टी की महारैली से लौटते समय एक भाजपा कार्यकर्ता सड़क हादसे का शिकार हो गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
रॉन्ग साइड से आ रही बस ने मारी टक्कर : नांता थाने के एएसआई घमंडी लाल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त बूंदी जिले के खड़ीपुर गांव निवासी मोरपाल गुर्जर (45) के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार रैली से वापस लौटते समय मोरपाल बाइक को साइड में खड़ा कर ढाबे पर चाय पीने जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार करते समय रॉन्ग साइड से तेज गति से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी. यह घटना करीब 3:30 बजे की है. घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
5 बच्चों और बुजुर्ग मां-पिता का सहारा : बूंदी जिले के भाजपा नेता रुपेश शर्मा का कहना है कि मोरपाल गुर्जर भाजपा का कार्यकर्ता था और वह रविवार को रैली में शामिल होने के लिए आया था. वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई है. मृतक के परिवार की मदद की कोशिश की जाएगी. खड़ीपुर सरपंच मोहनलाल का कहना है कि मोरपाल पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी. वह खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके 5 बच्चे, जिनमें 4 बेटियां और 1 बेटा है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. मोरपाल के मां-पिता भी बुजुर्ग हैं, जो बीमार चल रहे हैं.