ETV Bharat / state

हाड़ौती में नदियां उफान पर, टापू में तब्दील हुए गांव

हाड़ौती क्षेत्र में हो लगातार बारिश होने से इलाके की सभी नदियां उफान पर है. खातोली की आधी आबादी पार्वती नदी के पानी से घिर गई है. इलाके कई गांव टापू बन गए है.

Rivers are in spate , हाड़ौती नदियाँ उफान पर, गांव बने टापू
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 6:46 PM IST

कोटा. हाड़ौती में हो रही लगातार बारिश के चलते इस क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर है. जिसके चलते नदियों के आस-पास के सभी गांवों मे पानी भर गया है. नदियों के विकराल रूप से ग्रामीण भयभीत है. इलाके के चंबल, कालीसिंध, और खातोली की पार्वती नदियां उफान पर है.

भारी बारिश से टापू में तब्दील हुए गांव

जिसके चलते खातोली का मदनपुरा गांव टापू बन चुका है. सुल्तानपुर का एबरा, मोहम्मदपुरा गांव टापू बन गया है. वहीं, खातोली कस्बे की निचली बस्तियों में भी नदी का पानी भर गया है, जिसके चलते कई गांव टापू बने हुए है. कई गांवों को नदी के पानी ने घेर लिया है.

प्रशासन अलर्ट पर
नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने से प्रशासन अलर्ट पर है. इटावा के एसडीएम और डीएसपी ने खातोली पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है. खातोली में पार्वती नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है. जिससे हालात बेकाबू होते जा रहे है. वहीं इटावा की सुखनी नदी में भी 6 फिट पानी होने के चलते इटावा की निचली बस्तियों को खाली करने के लिए मुनादी कराई गई है. वहीं, कालीसिंध नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है

हाड़ौती में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश, जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने के दिए निर्देश

जनजीवन अस्त-व्यस्त
कोटा क्षेत्र में लगातार तेज बारिश होने आस-पास की नदियां उफान पर है. नदियों का पानी गावों घुस रहा है. कई गांवों को पानी ने घेर लिया है. जिसके चलते जनजीवन अस्तव्यस्त नजर आने लगा है. गांवों में यातायात के साधन ठप पड़े है. लोग अपने-अपने घरों की छतों पर बैठकर ये नजारा देखने पर मजबूर है.

ये गांव बने टापू
खातोली कस्बे के नारायणपुरा, मोहम्मदपुरा, आमलदा, किरपुरिया, राजपुरा, गुड़ला, घटोद फरेरा गांव टापू बने हुए है. खेरूला गांव में कालीसिंध नदी का पानी घुस रहा है. खातोली की आधी आबादी भी नदी के पानी से घिर गई है.

कोटा. हाड़ौती में हो रही लगातार बारिश के चलते इस क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर है. जिसके चलते नदियों के आस-पास के सभी गांवों मे पानी भर गया है. नदियों के विकराल रूप से ग्रामीण भयभीत है. इलाके के चंबल, कालीसिंध, और खातोली की पार्वती नदियां उफान पर है.

भारी बारिश से टापू में तब्दील हुए गांव

जिसके चलते खातोली का मदनपुरा गांव टापू बन चुका है. सुल्तानपुर का एबरा, मोहम्मदपुरा गांव टापू बन गया है. वहीं, खातोली कस्बे की निचली बस्तियों में भी नदी का पानी भर गया है, जिसके चलते कई गांव टापू बने हुए है. कई गांवों को नदी के पानी ने घेर लिया है.

प्रशासन अलर्ट पर
नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने से प्रशासन अलर्ट पर है. इटावा के एसडीएम और डीएसपी ने खातोली पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है. खातोली में पार्वती नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है. जिससे हालात बेकाबू होते जा रहे है. वहीं इटावा की सुखनी नदी में भी 6 फिट पानी होने के चलते इटावा की निचली बस्तियों को खाली करने के लिए मुनादी कराई गई है. वहीं, कालीसिंध नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है

हाड़ौती में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश, जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने के दिए निर्देश

जनजीवन अस्त-व्यस्त
कोटा क्षेत्र में लगातार तेज बारिश होने आस-पास की नदियां उफान पर है. नदियों का पानी गावों घुस रहा है. कई गांवों को पानी ने घेर लिया है. जिसके चलते जनजीवन अस्तव्यस्त नजर आने लगा है. गांवों में यातायात के साधन ठप पड़े है. लोग अपने-अपने घरों की छतों पर बैठकर ये नजारा देखने पर मजबूर है.

ये गांव बने टापू
खातोली कस्बे के नारायणपुरा, मोहम्मदपुरा, आमलदा, किरपुरिया, राजपुरा, गुड़ला, घटोद फरेरा गांव टापू बने हुए है. खेरूला गांव में कालीसिंध नदी का पानी घुस रहा है. खातोली की आधी आबादी भी नदी के पानी से घिर गई है.

Intro:हाडौती की नदियों के विकराल रूप से ग्रामीण हुए भयभीत
सुल्तानपुर का एबरा,मोहम्मदपुरा,गांव बना टापू
खेरूला गांव में भी घुस रहा कालीसिंध नदी का पानी
इटावा के नारायणपुरा,किरपुरिया,राजपुरा,हवा खेड़ली मदनपुरा,फरेरा,घटोद,गुड़ला,गांव टापू में तब्दील
खातोली की आधी आबादी भी नदी के पानी से घिरी
इटावा एसडीएम व डीएसपी ने खातोली पहुंच लिया स्थिति का जायजा
नदीयो के खतरे के निशान से ऊपर बहने से प्रशासन भी अलर्ट
पार्वती व कालीसिंध नदी बह रही है खतरे के निशान से ऊपरBody:प्रदेश में लगातार होरही बारिश के बाद हाडौती की नदियाँ उफान पर है जिसके चलते चंबल,कालीसिंध,व खातोली की पार्वती नदियाँ उफान पर है जिसके चलते अब गांवो में हालात बिगड़ने लगे है खातोली का मदनपुरा गांव टापू बन चुका है वही खातोली कस्बे की निचली बस्तियों में भी नदी का पानी भर गया है जिसके चलते कई गांव टापू बने हुए है,नारायणपुरा,मोहम्मदपुरा,आमलदा,किरपुरिया,राजपुरा,गुड़ला,घटोद फरेरा सहित कई गांवों को पानी ने घेर लिया है जिसके चलते जनजीवन अस्तव्यस्त नजर आने लगा है खातोली की पार्वती नदी में बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया संवाददाता ललित बंसल ने देखिये ईटीवी भारत राजस्थान की ग्राउंड रिपोर्टConclusion:खातोली,की पार्वती नदी खतरे के निशान से 2मीटर ऊपर बह रही है जिससे हालात बेकाबू होते जा रहे है वही इटावा की सुखनी नदी में भी 6फिट पानी होने के चलते इटावा की निचली बस्तियों को खाली करने के लिए मुनादी कराई गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.