कोटा. हाड़ौती में हो रही लगातार बारिश के चलते इस क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर है. जिसके चलते नदियों के आस-पास के सभी गांवों मे पानी भर गया है. नदियों के विकराल रूप से ग्रामीण भयभीत है. इलाके के चंबल, कालीसिंध, और खातोली की पार्वती नदियां उफान पर है.
जिसके चलते खातोली का मदनपुरा गांव टापू बन चुका है. सुल्तानपुर का एबरा, मोहम्मदपुरा गांव टापू बन गया है. वहीं, खातोली कस्बे की निचली बस्तियों में भी नदी का पानी भर गया है, जिसके चलते कई गांव टापू बने हुए है. कई गांवों को नदी के पानी ने घेर लिया है.
प्रशासन अलर्ट पर
नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने से प्रशासन अलर्ट पर है. इटावा के एसडीएम और डीएसपी ने खातोली पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है. खातोली में पार्वती नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है. जिससे हालात बेकाबू होते जा रहे है. वहीं इटावा की सुखनी नदी में भी 6 फिट पानी होने के चलते इटावा की निचली बस्तियों को खाली करने के लिए मुनादी कराई गई है. वहीं, कालीसिंध नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है
हाड़ौती में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश, जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने के दिए निर्देश
जनजीवन अस्त-व्यस्त
कोटा क्षेत्र में लगातार तेज बारिश होने आस-पास की नदियां उफान पर है. नदियों का पानी गावों घुस रहा है. कई गांवों को पानी ने घेर लिया है. जिसके चलते जनजीवन अस्तव्यस्त नजर आने लगा है. गांवों में यातायात के साधन ठप पड़े है. लोग अपने-अपने घरों की छतों पर बैठकर ये नजारा देखने पर मजबूर है.
ये गांव बने टापू
खातोली कस्बे के नारायणपुरा, मोहम्मदपुरा, आमलदा, किरपुरिया, राजपुरा, गुड़ला, घटोद फरेरा गांव टापू बने हुए है. खेरूला गांव में कालीसिंध नदी का पानी घुस रहा है. खातोली की आधी आबादी भी नदी के पानी से घिर गई है.