ETV Bharat / state

कोटा: हाड़ौती की नदियों में आया उफान, कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध - Etawah News

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में एक बार फिर पानी की जोरदार आवक हुई है. वहीं हाड़ौती की नदियों में उफान आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. बता दें कि खातोली की पार्वती नदी में पानी की आवक के चलते पिछले 66 घंटों से स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध है और राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया है.

हाड़ौती नदी न्यूज, कोटा न्यूज, Hadauti River News, Kota News
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 10:11 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में एक बार फिर पानी की जोरदार आवक हुई है. बता दें कि पानी की आवक बढ़ने से कई मार्गों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं. वहीं गांधी सागर बांध के गेट खुलने के बाद कोटा बैराज से पानी की निकासी के साथ ही मंडावरा के पास से निकल रही चंबल नदी की पुलिया पर करीब 8 फीट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलते स्टेट हाइवे 37 A बारां-दूदू राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.

हाड़ौती की नदियों में आया उफान

वहीं ढ़िपरी की कालीसिंध नदी में भी लगातार पानी की आवक के चलते कभी भी इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कट सकता है. बता दें कि खातोली की पार्वती नदी में पानी की आवक के चलते पिछले 66 घंटों से स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध है और राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया है. साथ ही चंबल नदी में उफान के बाद कोटसुआ के पास से निकल रहा चामला का खाल भी उफान पर आ गया है, जिससे बालापुरा और चंद्रावला गांवों का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

पढ़ें- सिरोही : बारिश के बाद तेज गर्मी और उमस से मिली राहत

बता दें कि चामला का खाल में उफान आने के बाद भी एक वाहन चालक ने जान जोखिम में डालकर अपना वाहन निकालने का प्रयास किया जो बीच पानी मे जाकर बंद हो गया. जिसे ग्रामीण युवाओं ने धक्के देकर बाहर निकाला. वहीं हाड़ौती की नदियों में उफान आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और नदियों के किनारों और निचली बस्तियों के लोगों को मुनादी करवाकर बस्तियां खाली करने के निर्देश दिए हैं.

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में एक बार फिर पानी की जोरदार आवक हुई है. बता दें कि पानी की आवक बढ़ने से कई मार्गों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं. वहीं गांधी सागर बांध के गेट खुलने के बाद कोटा बैराज से पानी की निकासी के साथ ही मंडावरा के पास से निकल रही चंबल नदी की पुलिया पर करीब 8 फीट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलते स्टेट हाइवे 37 A बारां-दूदू राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.

हाड़ौती की नदियों में आया उफान

वहीं ढ़िपरी की कालीसिंध नदी में भी लगातार पानी की आवक के चलते कभी भी इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कट सकता है. बता दें कि खातोली की पार्वती नदी में पानी की आवक के चलते पिछले 66 घंटों से स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध है और राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया है. साथ ही चंबल नदी में उफान के बाद कोटसुआ के पास से निकल रहा चामला का खाल भी उफान पर आ गया है, जिससे बालापुरा और चंद्रावला गांवों का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

पढ़ें- सिरोही : बारिश के बाद तेज गर्मी और उमस से मिली राहत

बता दें कि चामला का खाल में उफान आने के बाद भी एक वाहन चालक ने जान जोखिम में डालकर अपना वाहन निकालने का प्रयास किया जो बीच पानी मे जाकर बंद हो गया. जिसे ग्रामीण युवाओं ने धक्के देकर बाहर निकाला. वहीं हाड़ौती की नदियों में उफान आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और नदियों के किनारों और निचली बस्तियों के लोगों को मुनादी करवाकर बस्तियां खाली करने के निर्देश दिए हैं.

Intro:गांधीसागर के बाद कोटा बैराज के गेट खुलते ही चम्बल में आया उफान
कालीसिंध,पार्वती नदी में भी जारी है पानी की आवक
चम्बल में उफान से स्टेट हाइवे 37A बारां दूदू-स्टेट हाइवे हुआ अवरुद्ध
चंबल नदी की मंडावरा रोटेदा पुलिया पर आया 8 फीट पानी
सुल्तानपुर के कोटसुआ के चामला खाल में भी आया उफान
बालापुरा और चंद्रावला गांव का पंचायत मुख्यालय से कटा सम्पर्क
पार्वती में उफान से 65घंटो से स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध
कालीसिंध में पानी की आवक से कभी भी कट सकता है इटावा का कोटा से संपर्क
पानी की आवक देखते हुए प्रशासन ने जारी किया अलर्टBody:कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल,कालीसिंध,पार्वती नदियों में एक बार फिर पानी की जोरदार आवक हुई है जिसके चलते कई मार्गो पर वाहनों के पहिये थम गए है गांधी सागर बांध के गेट खुलने के बाद कोटा बेराज से पानी की निकासी के साथ ही मंडावरा के पास से निकल रही चंबल नदी की पुलिया पर करीब 8फिट पानी की चादर चल रही है जिसके चलते स्टेट हाइवे 37A बारां-दूदू राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है वही ढिपरी की कालीसिंध नदी में भी लगातार पानी की आवक के चलते कभी भी इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कट सकता है वही खातोली की पार्वती नदी में पानी की आवक के चलते पिछले 66घंटो से स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध है और राजस्थान का एमपी से संपर्क कट गया है साथ ही चम्बल नदी में उफान के बाद कोटसुआ के पास से निकल रहा चामला का खाल भी उफान पर आ गया जिससे बालापुरा,चंद्रावला गांवो का पंचायत मुख्यालय से संपर्क कट गया वही इस खाल में उफान आने के बाद भी एक वाहन चालक ने जान जोखिम में डालकर अपना वाहन निकालने का प्रयास किया जो बीच पानी मे जाकर बंद हो गया जिसे ग्रामीण युवाओ ने धक्के देकर पार लगाया हैConclusion:वही हाडौती की नदियों में उफान आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और नदियों के किनारो व निचली बस्तियों के लोगो को मुनादी करवाकर बस्तिया खाली करने के निर्देश दिए है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.