कोटा. शहर में भी गणतंत्र दिवस मनानी की तैयारियां जोरों पर है. जिला प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. बता दें, कि महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर है. शनिवार से स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पढ़ें: जेईई मेंस जनवरी 2020 का रिजल्ट जारी, राजस्थान से 2 टॉपर, अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी को मिली कामयाबी
वहीं जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जानकारी के मुताबिक यहां 40 स्कूलों के 750 स्टूडेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे है. वहीं स्टेडियम में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के जरिए मैदान की जांच की जा रही है.