कोटा : झालावाड़ के महिला थाना एसएचओ पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज (FIR Lodged against The Police Officer) करवाया गया है. आरोप के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित महिला ने पुलिस अफसर पर कई संगीन आरोप (Rape Allegation On Jhalawar Mahila Thana SHO) लगाए हैं.
आरोप लगाने वाली महिला 2014 में कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में ही रहती थी, वर्तमान में वह दूसरी जगह रहती है. शिकायत में दर्ज कराया गया है कि आरोपी ने महिला को शादी का झांसा दे उसके साथ संबंध बनाए. तंग आकर जब महिला ने रिश्ते को नाम देने की गुजारिश की तो उससे नाता तोड़ लिया.
Shocking: पुलिसकर्मियों की दबंगई, खाने के पैसे मांगने पर ढाबा मालिक को थाने में बंद कर की पिटाई
नामजद रिपोर्ट में कई खुलासे
महिला की रिपोर्ट के अनुसार वह 2014 से आरोपी सब इंस्पेक्टर विजय सिंह कुंतल को जानती है. पीड़ित के मुताबिक विजय सिंह ने 2014 में ही उससे मंदिर में शादी की थी. उसके गले में मंगलसूत्र बांधा था. इसके साथ ही उसे पत्नी बनाकर रखने का वादा भी किया था.
महिला के मुताबिक विजय सिंह ने इसके बाद कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए. विज्ञान नगर थाना अधिकारी महेश सिंह ने भी शिकायत दर्ज कराने की पुष्टि की है.
भरतपुर का रहने वाला है आरोपी
आरोपी सब इंस्पेक्टर विजय सिंह मूलतः भरतपुर के रहने वाले हैं. बीते कई सालों से वो कोटा में ही रहता है. वर्तमान में वह झालावाड़ महिला थाना अधिकारी के पद पर तैनात है.
झालावाड़ एसपी बोली पद से हटाएंगे
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए झालावाड़ की एसपी मोनिका सेन ने कहा है कि उन्हें कुछ देर पहले ही झालावाड़ के महिला थाना अधिकारी विजय सिंह कुंतल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा कोटा में दर्ज होने की जानकारी मिली है. ऐसे में उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. जिसके तहत उन्हें महिला थाना एसएचओ के पद से हटाया जाएगा.