ETV Bharat / state

रामगंजमंडी विधायक ने उपखंड अधिकारी पर लगाया कांग्रेस के प्रचार का आरोप, कार्रवाई की मांग - rajasthan news

विधायक मदन दिलावर ने रामगंजमंडी उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा के खिलाफ कांग्रेस कमेटी के आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के एजेंट के रूप में मंचासीन होने का आरोप लगाया. साथ ही विधायक ने उपखंड अधिकारी के खिलाफ प्रशासन और राज्य सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है.

रामगंजमंडी उपखण्ड अधिकारी पर आरोप, Dilawar accuses sub-divisional officer
अधिकारी पर कांग्रेस के प्रचार का आरोप
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 9:30 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा के खिलाफ कांग्रेस कमेटी के प्रोग्राम में कांग्रेस के एजेंट के रूप में मंचासीन होने पर राज्य सरकार से कार्रवाई करने की मांग की. प्रेस नोट में विधायक दिलावर ने उपखंड अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि कांग्रेस के मंच पर जाकर उपखण्ड अधिकारी राजनीतिक प्रचार कर रहे है.

अधिकारी पर कांग्रेस के प्रचार का आरोप

साथ ही दिलावर ने यह भी आरोप लगाया कि उपखंड अधिकारी मीणा दिनांक 20 जनवरी को रामगंजमंडी में नगर कांग्रेस कमेटी रामगंजमंडी कोटा के बैनर तले आयोजित नवनिर्वाचित सरपंचों के अभिनंदन कार्यक्रम में कांग्रेस के एजेंट के रूप में मंचासीन रहे. कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री रामगोपाल बेरवा के साथ कांग्रेस के कार्यक्रम में पूरे समय साथ रहे. साथ ही बकायदा कांग्रेस नेताओं की तरह सरपंचों को मंच पर संबोधित भी किया. यह सीधे-सीधे सरकारी नौकरशाहों के सेवा नियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है.

ये पढ़ेंः अलवर : मंदबुद्धि बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, पड़ोसियों ने नाबालिग को दरिंदे के चंगुल से बचाया

प्रेस नोट में विधायक ने राज्य सरकार को उपखंड अधिकारी के खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने मांग की है. दिलावर ने यह भी बताया कि उक्त अधिकारी नवनिर्वाचित सरपंचों को राजनीतिक रूप से कांग्रेस के प्रति प्रेरित करते है. सरकारी अधिकारी का यह आचरण बिल्कुल नियमों के विरुद्ध है. पद की गरिमा और राजकीय सेवा में रहते ऐसा करना कतई उचित नहीं है.

ये पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम बना राजनीतिक मंच, पूर्व चेयरमैन अजय पाल सिंह और बीजेपी पर जमकर चुटकी

इस संबंध में समय-समय पर सरकारों की ओर से परिपत्र जारी कर अधिकारी और कर्मचारी को आगाह किया जाता है. लेकिन एसडीएम अधिकारी ने उन आदेशों की भी अवहेलना करते हुए कांग्रेस के एजेंट के रूप में निडर होकर कार्य किया है. विधायक दिलावर ने उक्त अधिकारी के आचरण के विरुद्ध जिला कलेक्टर कोटा ओमप्रकाश कसेरा को अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की.

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा के खिलाफ कांग्रेस कमेटी के प्रोग्राम में कांग्रेस के एजेंट के रूप में मंचासीन होने पर राज्य सरकार से कार्रवाई करने की मांग की. प्रेस नोट में विधायक दिलावर ने उपखंड अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि कांग्रेस के मंच पर जाकर उपखण्ड अधिकारी राजनीतिक प्रचार कर रहे है.

अधिकारी पर कांग्रेस के प्रचार का आरोप

साथ ही दिलावर ने यह भी आरोप लगाया कि उपखंड अधिकारी मीणा दिनांक 20 जनवरी को रामगंजमंडी में नगर कांग्रेस कमेटी रामगंजमंडी कोटा के बैनर तले आयोजित नवनिर्वाचित सरपंचों के अभिनंदन कार्यक्रम में कांग्रेस के एजेंट के रूप में मंचासीन रहे. कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री रामगोपाल बेरवा के साथ कांग्रेस के कार्यक्रम में पूरे समय साथ रहे. साथ ही बकायदा कांग्रेस नेताओं की तरह सरपंचों को मंच पर संबोधित भी किया. यह सीधे-सीधे सरकारी नौकरशाहों के सेवा नियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है.

ये पढ़ेंः अलवर : मंदबुद्धि बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, पड़ोसियों ने नाबालिग को दरिंदे के चंगुल से बचाया

प्रेस नोट में विधायक ने राज्य सरकार को उपखंड अधिकारी के खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने मांग की है. दिलावर ने यह भी बताया कि उक्त अधिकारी नवनिर्वाचित सरपंचों को राजनीतिक रूप से कांग्रेस के प्रति प्रेरित करते है. सरकारी अधिकारी का यह आचरण बिल्कुल नियमों के विरुद्ध है. पद की गरिमा और राजकीय सेवा में रहते ऐसा करना कतई उचित नहीं है.

ये पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम बना राजनीतिक मंच, पूर्व चेयरमैन अजय पाल सिंह और बीजेपी पर जमकर चुटकी

इस संबंध में समय-समय पर सरकारों की ओर से परिपत्र जारी कर अधिकारी और कर्मचारी को आगाह किया जाता है. लेकिन एसडीएम अधिकारी ने उन आदेशों की भी अवहेलना करते हुए कांग्रेस के एजेंट के रूप में निडर होकर कार्य किया है. विधायक दिलावर ने उक्त अधिकारी के आचरण के विरुद्ध जिला कलेक्टर कोटा ओमप्रकाश कसेरा को अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.